चाईबासा. पुलिस व प्रशासन ने की संयुक्त छापामारी
Advertisement
जेल में छापा, वार्ड दो में मोबाइल मिला
चाईबासा. पुलिस व प्रशासन ने की संयुक्त छापामारी कैदी रामेश्वर कुंकल कर रहा था मोबाइल का इस्तेमाल 2 अक्तूबर 2016 को पुलिस ने उसे डोबरोबासा फुटबॉल मैदान से किया था गिरफ्तार चाईबासा : चाइबासा जेल में रविवार की सुबह पुलिस व प्रशासन की ओर से संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी में जेल के वार्ड […]
कैदी रामेश्वर कुंकल कर रहा था मोबाइल का इस्तेमाल
2 अक्तूबर 2016 को पुलिस ने उसे डोबरोबासा फुटबॉल मैदान से किया था गिरफ्तार
चाईबासा : चाइबासा जेल में रविवार की सुबह पुलिस व प्रशासन की ओर से संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी में जेल के वार्ड नंबर दो से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. जिसे सेल में बंद पोक्सो मामले का अभियुक्त रामेश्वर कुंकल इस्तेमाल कर रहा था. मंझारी थाना क्षेत्र के मेरोम होनार गांव के पींडगीर सिंदरी रामोसाई के रहने वाला रामोसाई 2 अक्तूबर 2016 से जेल में बंद है.
पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के निर्देश पर रविवार की सुबह चार बजे जेल में छापामारी की गयी थी. इसके लिये प्रशिक्षु आइपीएस सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एसडीओ दीपु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, महिला थाना प्रभारी सिवेरिया सुरीन, पंड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत कुल 100 की संख्या में पुलिस बल मंडलकारा में घुसी थी. इस दौरान जेल के सभी वार्ड की एक साथ जांच की गयी.
जांच से पूर्व कैदियों को पुलिस कर्मचारियों के निगहबानी में एक-एक बाहर निकाला गया था. इस दौरान उनकी तलाशी ली गयी. उन्हें वार्ड से बाहर निकालने के बाद वार्ड की भी तलाशी ली गयी.
आरोपी कैदी के खिलाफ प्रिजनर एक्ट का मामला दर्ज
जेल के वार्ड से मोबाइल बरामद होने के मामले में कारा अधीक्षक चाईबासा के बयान पर सदर थाने में प्रिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. रामेश्वर को सदर थाना पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. उसके खिलाफ मुफ्फसिल थाने में 12 अगस्त 2015 को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी ने एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म किया गया था. आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 अक्तूबर को डोबरोबासा फुटबाल मैदान से गिरफ्तार किया गया था. इसके आलावा आरोपी पर चंपुआ थाना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नारदपुर शाखा से जनवरी 2016 में हुयी डकैती में संलिप्तता का भी आरोपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement