चक्रधरपुर बकरी शेड निर्माण में घोटाला
Advertisement
14 मुखियाओं पर केस
चक्रधरपुर बकरी शेड निर्माण में घोटाला डीसी के निर्देश पर बीडीओ समीर खलको ने दर्ज करायी प्राथमिकी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 14 मुखियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने सोमवार को चक्रधरपुर थाना में सभी 14 मुखियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है. देर रात तक मुखियाओं […]
डीसी के निर्देश पर बीडीओ समीर खलको ने दर्ज करायी प्राथमिकी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 14 मुखियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने सोमवार को चक्रधरपुर थाना में सभी 14 मुखियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है. देर रात तक मुखियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चक्रधरपुर थाना में चल रही थी. सभी मुखियाओं पर बकरी शेड निर्माण में सरकारी राशि गबन करने का आरोप है. सरकारी राशि गबन करने वालों में कई पूर्व मुखिया तथा कई वर्तमान मुखिया भी शामिल हैं.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है.
14 मुखियाआें पर…
जांच टीम में शामिल थे : उपायुक्त के निर्देश पर बकरी शेड निर्माण कार्यों की जांच के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी थी. इनमें प्रशिक्षु उपसमाहर्ता जीतेंद्र कुमार पांडेय, सहायक अभियंता तनमय सरकार, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता प्रणव अम्बष्ट, सहायक अभियंता विशाल खरखो, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता परमेश्वर बांदिया, सहायक अभियंता प्रेम कुजूर, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता एजाज हुसैन अंसारी, टीएमआरडीएम बेस बिरुली, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, पीएमआरडीएफ विवेक ग्रेवाल शामिल थे. इनकी जांच रिपोर्ट के उपरांत गबन सामने आया. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी.
उपायुक्त के निर्देश पर जांच हुई : बीडीओ
बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर बकरी शेड निर्माण कार्य की जांच की गयी थी. जिसके बाद बड़ी मात्रा में घोटाला सामने आया था. जो लोग जांच में दोषी पाये गये, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
इन मुखियाआें पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पंचायत मुखिया का नाम
केनके गुरुचरण हांसदा
भरनिया विजय सामाड
हथनातोड़ांग पुष्पा सामाड
गोपीनाथपुर मदन सिंह हांसदा
हथिया विभा मिंज
होयोहातु सोनामनी हेंब्रम
सुरबुड़ा जंगल गागराई
पंचायत मुखिया का नाम
सिलफोड़ी नरेश कोंडांगकेल
पदमपुर पीरु हेंब्रम
केरा सुनीता केराई
चैनपुर गार्दी संवैया
इटिहासा रमती माई हेंब्रम
गुलकेड़ा सावित्री
चंद्री रानीमाई बोदरा
पंचायत शेड अग्रिम (लाख में) खर्च लंबित
केनके 5 1.85 1.26 0.58
भरनिया 3 0.98 0.84 0.13
हतनातोड़ांग 8 3.92 1.69 2.23
गोपीनाथपुर 22 10.52 1.40 9.11
हथिया 15 7.36 2.86 4.49
होयोहातु 4 1.96 0.48 1.47
सुरबुड़ा 10 4.90 1.49 3.15
सिलफोड़ी 29 11.57 4.04 6.63
पदमपुर 5 2.34 1.63 7.1
केरा 7 3.43 1.87 1.56
चैनपुर 9 4.19 1.40 2.77
इटिहासा 7 3.43 1.28 2.14
गुलकेड़ा 4 1.96 1.15 0.81
चंद्री 5 2.12 1.62 0.49
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement