चाईबासा : चाईबासा शहरी क्षेत्र के 12,653 उपभोक्ताओं पर 25.62 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इनमें 12,410 गैरसरकारी व 243 सरकारी उपभोक्ता शामिल है.
Advertisement
85 सरकारी व 3016 गैरसरकारी उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी
चाईबासा : चाईबासा शहरी क्षेत्र के 12,653 उपभोक्ताओं पर 25.62 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इनमें 12,410 गैरसरकारी व 243 सरकारी उपभोक्ता शामिल है. बिजली विभाग ने 3,016 गैर सरकारी (6.05 करोड़ बकाया) और 85 सरकारी कार्यालयों (9.21 लाख बकाया) का बिजली कनेक्शन काट दिया है. वहीं 9394 गैरसरकारी उपभोक्ताओं पर 5.48 करोड़ और […]
बिजली विभाग ने 3,016 गैर सरकारी (6.05 करोड़ बकाया) और 85 सरकारी कार्यालयों (9.21 लाख बकाया) का बिजली कनेक्शन काट दिया है. वहीं 9394 गैरसरकारी उपभोक्ताओं पर 5.48 करोड़ और 158 सरकारी उपभोक्ताओं पर 13.89 करोड़ रुपये बकाया है. घरेलू बिजली का उपयोग करने वाले 9023 उपभोक्ताओं पर 6.56 करोड़ रुपया बकाया है. इनमें 3.74 करोड़ बकाया रखने वाले 1789 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. कृषि के लिए बिजली लेने वाले आठ उपभोक्ताओं पर 37 हजार रुपये बकाया है.
इनमें 24 हजार बकाया वाले दो उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी है.
हाइ टेंशन कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर ज्यादा बकाया
सरकारी बकायेदारों में पांच ने हाइटेंशन कनेक्शन लिया था. उनपर 12.14 करोड़ रुपये बकाया है. वहीं एक स्ट्रीट लाइट के बाबत 15.17 लाख रुपये बकाया है. व्यावसायिक बिजली का उपयोग करने वाले 224 सरकारी उपभोक्ताओं पर 1.74 करोड़ रुपया बकाया है. रेलवे का बिजली बिल हमेशा अप टू डेट रहता है. चाईबासा में कॉमर्शियल बिजली का उपयोग करने वाले 3378 गैरसरकारी उपभोक्ताओं पर कुल 4.97 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement