बाइक के पीछे बैठे युवक का चेहरा साफ दिख रहा है फुटेज में
Advertisement
बैंक से लेकर पुलिस लाइन के छह सीसीटीवी की जद में आये छिनतईबाज
बाइक के पीछे बैठे युवक का चेहरा साफ दिख रहा है फुटेज में चाईबासा : चाईबासा सदर थाने से 100 मीटर की दूरी पर दो नन से 40 हजार छिनतई के करने वाले बाइक सवार दो अपराधी छह सीसीटीवी कैमरे के जद में आये. इनमें कैनरा बैंक के भीतर की सीसीटीवी, जैन मार्केट स्थित सीसीटीवी, […]
चाईबासा : चाईबासा सदर थाने से 100 मीटर की दूरी पर दो नन से 40 हजार छिनतई के करने वाले बाइक सवार दो अपराधी छह सीसीटीवी कैमरे के जद में आये. इनमें कैनरा बैंक के भीतर की सीसीटीवी, जैन मार्केट स्थित सीसीटीवी, सदर थाना चौक स्थित सीसीटीवी, सदर अस्पताल के सीसीटीवी, शहीद पार्क के सीसीटीवी व पुलिस लाइन के सीसीटीवी शामिल है.
पुलिस ने दो सीसीटीवी फुटेज जारी किये है. पुलिस मान रही है कि नन सुचिता से बैग छीनने के बाद आरोपी सदर अस्पताल, शहीद पार्क, पुलिस लाइन होते हुए लुपुंगगुटू की ओर भाग निकले होंगे. छिनतईबाजों में एक टोपी पहना हुआ है. वहीं बैग छिनने वाला हरे रंग के शर्ट में है. उसका चेहरा साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों का स्केच जारी किया है. दोनों की पहचान की कोशिश की जा रही है. ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर 2.10 बजे दोनों नन से 40 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया था. बैग में 40 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल, चेक बुक व पास बुक समेत अन्य सामान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement