डेढ़ माह के भीतर बाइक सवार बदमाशों ने दिया तीसरी घटना को अंजाम
Advertisement
चाईबासा सदर थाने से 100 मीटर दूरी पर दो नन से 40 हजार छीने
डेढ़ माह के भीतर बाइक सवार बदमाशों ने दिया तीसरी घटना को अंजाम छीने गये बैग में पैसों के साथ मोबाइल फोन व चेक बुक थे कैनरा बैंक से पैसा निकाल दर्जी के पास जा रही थीं दोनों नन चाईबासा : सदर थाने से महज 100 मीटर दूर पिल्लई हॉल के पास गुरुवार की दोपहर […]
छीने गये बैग में पैसों के साथ मोबाइल फोन व चेक बुक थे
कैनरा बैंक से पैसा निकाल दर्जी के पास जा रही थीं दोनों नन
चाईबासा : सदर थाने से महज 100 मीटर दूर पिल्लई हॉल के पास गुरुवार की दोपहर 2:10 बजे दो नन (सिस्टर) सुचिता व सुजाता से 40 हजार रुपये छिनतई कर ली गयी. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. नन के शोर मचाने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की. घटना के समय उनके साथ उनका चालक संजय होनहागा मौजूद था. बाइक सवार अपराधियों ने सिस्टर सुचिता से बैग झपट लिया. इसमें 40 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, चेक बुक व पास बुक समेत अन्य सामान थे.
घटना के छह घंटे बाद थाने में दोनों नन ने शिकायत की. सिस्टर सुचिता व सुजाता सरायकेला-खरसावां जिले के आमदा हेल्थ सेंटर (मिशनरी संचालित) में पदस्थापित हैं.
कैनरा बैंक से निकाले थे संस्था के पैसे. संस्था का पैसा निकालने के लिए दोनों सिस्टर अपने चालक संजय होनहागा के साथ गुरुवार की दोपहर एक बजे चाईबासा पहुंची. उन्होंने गाड़ी सदर थाने के पास पार्क की. बैंक से 40 हजार रुपये निकालने के बाद जैन मार्केट चौक की ओर से तीनों पैदल आ रहे थे. सुचिता सड़क की ओर थी. सुजाता व संजय किनारे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आयी बाइक के पीछे बैठे युवक ने सुचिता का बैग झपट्टा मारकर छीन लिया. दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. वे सीधे शहीद पार्क की ओर निकल गये.
बैंक से निकलने के बाद दर्जी के पास जा रही थीं दोनों नन. बैंक से निकलने के बाद दोनों नन सदर थाना चौक के पास
स्थित दर्जी की दुकान जा रहीं थीं. यहां से उन्हें पेमेंट कर कपड़े लेना था. दर्जी दुकान पहुंचने से कुछ दूर पहले अपराधियों ने सुचिता का बैग छीन लिया. सुचिता शोर मचाती रही, लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी काफी दूर निकल गये. घटना के बाद दोनों नन अपने चालक के साथ वापस सरायकेला लौट गयीं. संस्था के आला अधिकारियों को उन्होंने घटना की जानकारी दी. इसके बाद शाम को थाने में मामला दर्ज कराया गया.
बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस. पुलिस को शक है कि अपराधी उक्त नन का कैनरा बैंक से पीछा कर रहे थे. मौका देखकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस बैंक व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुट गयी है.
मैंने बैग दाहिने कंधे में लटकाया था. अचानक मुझे झटका लगा, तो हड़बड़ाई. शोर भी मचाया, लेकिन तबतक बाइक सवार अपराधी मेरा बैग लेकर दूर निकल चुके थे.
सिस्टर सुचिता, हेल्थ सेंटर, आमदा
समय पर मिलती सूचना तो, दबोचे जा सकते थे अपराधी
घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना देनी चाहिए थी, ताकि अपराधियों को दबोचा जा सके. घटना की सूचना काफी देर से मिली. जिस जगह घटना हुई, वह क्षेत्र सीसीटीवी फुटेज दायरे में है. जल्द फुटेज खंगालकर आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.
प्रकाश सोय, डीएसपी हेडक्वार्टर
छिनतई की घटनाएं
31 जनवरी ’17: बाइक सवार दो बदमाशों ने तसर विभाग की महिला कर्मी मन कुमारी देवी से 20 हजार रुपये छीने
चार फरवरी : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी पार्ट-1 की छात्रा स्मिता सुंडी से 3000 हजार रुपये छिनतई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement