Advertisement
गुंडीजोर जंगल से दो आइइडी केन बम बरामद
चाईबासा : सीआरपीएफ जवानों ने थोलकोबाद से चार किलोमीटर दूर गुंडीजोर जंगल में प्लान्टेड दो आइइडी (केन बम) को बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए इसे लगाया था. बमों को खोजी कुत्ते ने ढूंढ़ा. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पता चला. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कमांडेंट टीएच खान के निर्देश पर […]
चाईबासा : सीआरपीएफ जवानों ने थोलकोबाद से चार किलोमीटर दूर गुंडीजोर जंगल में प्लान्टेड दो आइइडी (केन बम) को बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए इसे लगाया था. बमों को खोजी कुत्ते ने ढूंढ़ा.
कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पता चला. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कमांडेंट टीएच खान के निर्देश पर थोलकोबाद कैंप से सीआरपीएफ की एक कंपनी मंगलवार को गुंडीजोर जंगल में अंतर कंपनी कांबिंग सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान गुंडीजोर के घने जंगल में कुछ संदेहास्पद सामान दिखा.
इसके बाद खोजी कुत्तों को लगाया गया. संदिग्ध वस्तु होने पर जवानों ने नजदीक जाकर देखा. तब पता चला कि दो प्लाटेंड केन बम लगा है. इसका वजन 25 व 20 किलोग्राम है. इसके बाद सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने दोनों केन बम को बाहर निकाला. बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया गया. बम को जंगल में इस तरह लगाया गया था कि किसी को नजर नहीं पड़े.
विस्फोटक छिपाने की मिली थी सूचना
पुलिस व सीआरपीएफ को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि माओवादियों ने गुंडीजोर के जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा रखा है. इसी सूचना के आधार पर अॉपरेशन शुरू किया गया था.
गुंडीजोर में सक्रिय है सैक सदस्य संदीप दा. इस इलाके में 25 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन के सैक(स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल सक्रिय है.
नक्सली इसे अपना कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. सारंडा के अन्य हिस्से में सक्रिय नक्सली चमन उर्फ लंबू और करमचंद हांसदा सुरक्षा बलों की दबिश बढ़ने पर इस क्षेत्र में पनाह लेते हैं. सबसे सुरक्षित जोन होने के कारण माओवादियों ने इस जंगल में जगह-जगह विस्फोटक लगा रखा है. सीआरपीएफ सूत्रों की माने, तो गुंडीजोर के जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाये गये हैं.
कोट
गुप्त सूचना पर गुंडीजोर के जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दो आइइडी (केन बम) बरामद किया गया. इसे निष्क्रिय कर दिया गया.
– टीएच खान, कमांडेंट, 197 बटालियन सीआरपीएफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement