25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतों के नेतृत्व में बनेगा राममंदिर : शंकराचार्य

सिर्फ भाजपा में ही नहीं, हर पार्टी में हैं रामभक्त साईं के ढोंग का अंत करेगा शिरडी में सुदर्शन मंदिर सिर्फ और सिर्फ रामराज ही आतंकवाद का काट है भारत को दृढ़ होकर बाहरी हमले का करारा जवाब देना चाहिए विश्व कल्याण आश्रम समीज से 4राधेश सिंह/प्रमोद मिश्रा सिर्फ भाजपा में ही राम भक्त नहीं […]

सिर्फ भाजपा में ही नहीं, हर पार्टी में हैं रामभक्त

साईं के ढोंग का अंत करेगा शिरडी में सुदर्शन मंदिर
सिर्फ और सिर्फ रामराज ही आतंकवाद का काट है
भारत को दृढ़ होकर बाहरी हमले का करारा जवाब देना चाहिए
विश्व कल्याण आश्रम समीज से 4राधेश सिंह/प्रमोद मिश्रा
सिर्फ भाजपा में ही राम भक्त नहीं हैं, बल्कि हर पार्टी में राम भक्त हैं.
चक्रधरपुर : राम जन्म भूमि में रामलला का मंदिर निर्माण अवश्य होगा. साधु-संतों के नेतृत्व में राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें ज्योतिष पीठ एवं द्वारका शारदा पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज ने कहीं. वे मंगलवार को विश्व कल्याण आश्रम स्थित गुरुकुटी में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
शिरडी में 25 एकड़ में बनेगा भव्य सुदर्शन मंदिर : शंकराचार्य ने कहा कि देश में कैंसर से भी तेज साईं की पूजा करने वाले फैल रहे हैं, जो गलत है. सनातन धर्म में देवी-देवताओं के समकक्ष साईं की पूजा नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिरडी भगवान सुदर्शन मंदिर के लिए विख्यात होगा. जिस प्रकार श्रीकृष्ण के सुदर्शन ने शिशुपाल का अंत किया था. उसी प्रकार शिरडी में स्थापित होने वाला सुदर्शन मंदिर साईं के ढोंग का अंत करेगा. शिरडी में 25 एकड़ जमीन खरीदी गयी है, जहां भगवान सुदर्शन के मंदिर की स्थापना की जायेगी. मंदिर का शिखर 200 फीट होगा. यहां धर्मशाला, गोशाला व अन्नपूर्णा का निर्माण किया जायेगा.
भारत में कोई अपने देश के खिलाफ नहीं
देश में चल रहे अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में कोई शख्स ऐसा नहीं है कि जो देश के खिलाफ होगा. भाजपा देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर अपने लोगों को मिलाकर विवाद उत्पन्न करा रही है.
आदिवासी का मतलब सिर्फ ईसाई नहीं : सूबे में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर ईसाई धर्मगुरु के बयान पर उन्होंने कहा कि जनहित के लिए आरक्षण व आदिवासियों के लिए विशेष कानून बनाया गया है. आदिवासी का मतलब सिर्फ ईसाई नहीं होता है. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हिंदुओं के अल्पसंख्यक होने की संभावना है. इसलिए हिंदू धर्म को बचाने के लिये सभी को जागरूक होना पड़ेगा. विश्व की रक्षा के लिए हिंदुत्व की रक्षा करनी होगी.
शंकराचार्य ने शास्त्रार्थ को दी खुली चुनौती : कहा बैठे हैं, आओ डिबेट कर लेते हैं : पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रई के धर्म गुरुओं को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करने के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि राजनीति की हर बात व वादों में धर्म समाहित है. इसलिए राजनीति में धर्म का हस्तक्षेप होना चाहिए. वे समीज आश्रम में बैठे हैं, किसी भी धर्म व राजनीतिक पार्टी के लोग इस विषय पर उनसे शास्त्रार्थ कर सकते हैं, लेकिन शास्त्रार्थ करने वाला ज्ञानी हो.
आश्रम को पर्यटन केंद्र का दर्जा दे सरकार : एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उपेक्षा व संसाधनों के अभाव में हम जितने लोगों की मानवसेवा करना चाहते हैं, नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विश्व कल्याण आश्रम को पर्यटन केंद्र का दर्जा देने की
पहल करे.
मार्क्स सिद्धांत का खंडन करने की ताकत श्रीश्री रविशंकर के पास नहीं
श्रीश्री रविशंकर द्वारा झारखंड सरकार को नक्सलियों से वार्ता करने के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि यह लड़ाई सरकार व नक्सलियों के बीच की नहीं है. यह लड़ाई लोकतंत्र व अधिनायकतंत्र के बीच है. दोनों का मूल मकसद सत्ता पर काबिज होना है. उन्होंने श्रीश्री रविशंकर से पूछा कि क्या आतंकवादियों / नक्सलियों ने उनसे सरकार से मध्यस्थता कर सजा मुक्त कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि मार्क्स सिद्धांत के खंडन करने की ताकत श्रीश्री रविशंकर के पास नहीं है. रामराज ही आतंकवाद की काट है. भारत में आइएसआइएस के पैर पसारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बनिया को नर्म, औरत को शर्म व शासन को गर्म रहना चाहिए. भारत को दृढ़ होकर बाहरी हमले का करारा जवाब देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें