कोल्हान विश्वविद्यालय . चतुर्थ युवा महोत्सव की तैयारी, आज तय होगी तिथि
Advertisement
21 कैटेगरी में होंगे 42 इवेंट
कोल्हान विश्वविद्यालय . चतुर्थ युवा महोत्सव की तैयारी, आज तय होगी तिथि महोत्सव के लिए ब्लॉग, फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट खोला गया, डिजिटल हेल्पलाइन की व्यवस्था महोत्सव का शीर्षक पूर्ववत, थीम होगा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ मेजबान करीम सिटी कॉलेज के प्रो अहमद बद्र ने लिखा थीम सांग जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय का चतुर्थ युवा महोत्सव ‘शांति-सतरंगी’ […]
महोत्सव के लिए ब्लॉग, फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट खोला गया, डिजिटल हेल्पलाइन की व्यवस्था
महोत्सव का शीर्षक पूर्ववत, थीम होगा ‘वसुधैव कुटुंबकम’
मेजबान करीम सिटी कॉलेज के प्रो अहमद बद्र ने लिखा थीम सांग
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय का चतुर्थ युवा महोत्सव ‘शांति-सतरंगी’ इस बार न सिर्फ विश्वविद्यालय व कॉलेज कैंपस तक ही सीमित रहेगा, बल्कि यहां के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देश-दुनिया में फैलेगी. महोत्सव के मेजबान करीम सिटी कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए सोशल मीडिया पर छाने की तैयारी की है. महोत्सव के लिए ‘कोल्हान यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल’ नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है. साथ ही ब्लॉग स्पॉट पर ब्लॉग और इंस्टाग्राम एकाउंट खोला गया है. डिजिटल हेल्पलाइन की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा महोत्सव के उदघाटन व समापन सत्र समेत सभी प्रतियोगिताओं की वीडियो क्लीपिंग,
फोटो आदि यू-ट्यूब पर साथ-साथ जारी किये जायेंगे. ताकि छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोग भी इसे देख सकें. इससे प्रतिभागियों को अपनी फोटो मांगनी नहीं पड़ेगी, बल्कि खुद डाउनलोड कर सकें. इसका उद्देश्य प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन भी है.
महोत्सव का थीम नया : कोल्हान विश्वविद्यालय में आयोजित अबतक के पिछले तीन युवा महोत्सवों का शीर्षक पूर्ववत ही रहा है. इसलिए इस बार भी महोत्सव का शीर्षक ‘शांति-सतरंगी’ ही रखा गया है. इस बार महोत्सव का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ तय किया गया है, जो नया है. इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण, कौमी एकता, पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण, विश्व शांति आदि है. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की पूर्व व प्रथम प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम युवा महोत्सव में इसे शांति-सतरंगी शीर्षक दिया गया था.
आज तय होगी महोत्सव की तिथि: युवा महोत्सव का आयोजन मार्च महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में होगा. होली की छुट्टी के बाद कॉलेज खुलते ही 18 से 22 मार्च के बीच महोत्सव का आयोजन संभव है. हालांकि मेजबान कॉलेज का एक दल सोमवार(20 फरवरी) को
विश्वविद्यालय जाकर कुलपति से मिलेगा. इस दौरान यह दल कुलपति को तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही आयोजन तिथि का प्रस्ताव रखेगा, ताकि तिथि तय कर ली जाये. इस क्रम में उदघाटन व समापन समारोह के लिए अतिथियों के नाम भी तय किये जायेंगे.
सभी कॉलेजों को भाग लेना अनिवार्य, आमंत्रण जल्द : युवा महोत्सव को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को निर्देश भी जारी किये गये हैं. इसके तहत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को युवा महोत्सव में भाग लेना अनिवार्य है. इसके लिए मेजबान कॉलेज जल्द ही सभी कॉलेजों को इ-मेल के माध्यम से आमंत्रण भेजेगा.
21 कैटेगरी, 42 इवेंट : युवा महोत्सव में 21 कैटेगरी होगी, जिसमें कुल 42 प्रतियोगिताएं होंगी. ये प्रतियोगिताएं थियेटर, कल्चरल, लिटरेरी व फाइन आर्ट के क्षेत्र से होंगी. इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न कॉलेजों से आये छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
अधिकतम 8 इवेंट में हो सकेंगे शामिल : महोत्सव में होनेवाली प्रतियोगिताओं में कॉलेजों की प्रतिभागिता को लेकर भी गाइडलाइन तय की गयी है. एक कॉलेज अधिकतम आठ इवेंट में भाग ले सकेगा.
900 प्रतिभागी होंगे शामिल : महोत्सव में सभी 16 अंगीभूत कॉलेज एवं 27 संबद्धता प्राप्त कॉलेज की टीम भाग लेगी. 16 कॉलेज की टीम में अधिकतम 16 छात्र-छात्राएं, 3 एकंपनिस्ट और एक शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल होंगे. टीम में शिक्षकेतर कर्मचारी को शामिल करने की अनिवार्यता नहीं है. छात्र व छात्राओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था: महोत्सव के आयोजन को लेकर मेजबान करीम सिटी कॉलेज में तैयारियां चल रही हैं. इस क्रम में शहर को छोड़ कोल्हान के अन्य हिस्सों में स्थित कॉलेजों से आनेवाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है. छात्र व छात्राओं के लिए यह व्यवस्था अलग-अलग स्थान पर रहेगी.
उदघाटन, समापन समेत सभी इवेंट कॉलेज कैंपस में : युवा महोत्सव का उदघाटन समारोह व समापन समारोह करीम सिटी कॉलेज कैंपस में ही होगा. इसके लिए कॉलेज के विशाल आंगन में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलवा सभी इवेंट भी कॉलेज के आंगन स्थित स्टेड व विभिन्न कमरों में संपन्न होंगे.
16 कमेटियों का गठन, ‘अनुगूंज’ का होगा विमोचन : महोत्सव की तैयारियों को लेकर कॉलेज में शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं की विभिन्न 16 कमेटियों का गठन किया गया है. वहीं महोत्सव की परंपरा के अनुसार स्मारिका ‘अनुगूंज’ की भी तैयारी चल रही है, जिसका उदघाटन सत्र में विमोचन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement