19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही से काम करें, वरना जबरन रिटायरमेंट: डीसी

जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक में अफसरों को हिदायत चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि विकास कार्य सही से नहीं होने पर […]

जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक में अफसरों को हिदायत

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि विकास कार्य सही से नहीं होने पर जिले के कर्मचारियों व अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया जायेगा. मौके पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा, जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा, मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, मझगांव विधायक निरल पुरती, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह, डीडीसी सीपी कश्यप, चक्रधरपुर, चाईबासा, जगन्नाथपुर एसडीओ आदि उपस्थित थे.
सीेकेपी व चाईबासा के भूमि संरक्षण पदाधिकारी का वेतन बंद
जिले में भूमि संरक्षण विभाग से कुल 137 तालाब का निर्माण होना है. अबतक केवल 20 तालाब का निर्माण हो सका है. तालाब निर्माण धीमी होने के आरोप में डीसी ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी का वेतन बंद करने का आदेश दिया.
टेन प्लस टू स्कूल में बढ़ी छात्रों की क्षमता
जिले में कुल 148 हाई स्कूल व 16 टेन प्लस टू हाई स्कूल है. पहले टेन प्लस टू में कुल 6 हजार छात्र-छात्राओं की सीट थी. अब यह सीट बढ़कर 11 हजार हो गयी है.
चक्रधरपुर : शिकायत के दो घंटे में होगी सफाई
चक्रधरपुर में चाईबासा की तर्ज पर मोबाइल एप से सफाई होगी. मोबाइल एप तैयार करने का डीसी ने चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस एप के माध्यम से लोग कचरे का फोटो खींचकर नप प्रशासन को भेजेंगे. दो घंटे के अंदर संबंधित जगह पर सफाई कर्मी जाकर सफाई करेंगे. इस संबंध में डीसी ने चक्रधरपुर के एसडीओ का सहयोग लेने का नप कार्यपालक को आदेश दिया. डीसी ने चक्रधरपुर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को खाली कराने का आदेश दिया.
भूमि संरक्षण पदाधिकारी का वेतन बंद
चक्रधरपुर में मोबाइल एप से होगी सफाई
आइटीडीए से प्रशिक्षित एनजीओ पर होगी प्राथमिकी
आइटीडीए से आठ एनजीओ को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद ये एनजीओ अब नहीं आ रहे हैं. इनकी सक्रियता नहीं दिख रही है. डीसी ने इन एनजीओ पर एफआइआर करने का आदेश दिया.
चाईबासा के सुशील मुंधड़ा पर होगा एफआइआर
चाईबासा के सुशील मुंधड़ा ने लीज की जमीन को राजेंद्र प्रसाद पोद्दार को हस्तांतरित कर दिया है. डीसी ने इस मामले में एडीसी को जांच का आदेश दिया. जांच कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया.
नया चापाकल गाड़ने की बजाये पुराने की मरम्मती पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि जिले में नये चापाकल गाड़ने से ज्यादा पुराने चापाकलों की मरम्मती पर जोर है. गरमी शुरू होने से पहले डीसी ने सभी चापाकलों की मरम्मती का आदेश दिया. शिक्षा विभाग, डीडीसी व पीएचडी से बने चापाकलों की सूची डीसी ने मांगी. पानी का स्तर नीचे जाने से पहले, डीसी ने सभी चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
बैठक में अहम निर्णय
मनोहरपुर के ईश्वरचंद पाठक स्कूल का सीएसआर से होगा विकास
सीकेपी के रानी तालाब व चाईबासा के जोड़ा तालाब की होगी मापी
भुइयाबासा से लुपुंगुटू तक बनी सड़क की होगी जांच
एनएच-75 से झींकपानी तक बनी सड़क की होगी जांच
दोनों सड़कों में अनियमितता की हुई थी शिकायत
लोढ़ाई में अब छह दिन बैंक ऑफ इंडिया का खुलेगा
छह दिन बैंक नहीं खोलने पर डीसी ने दी कार्रवाई की हिदायत
137 गांवों में हुई विद्युतीकरण की सूची डीसी को देगा विद्युत विभाग
डीसी 137 गांवों में हुए विद्युतीकरण की करायेंगे क्रॉस चेक
बिना बिजली के बिल नहीं भेजने की डीसी ने दी चेतावनी
जिनको गलत बिल गया, उनका मामला खत्म करने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें