जिले के 13 स्थानों पर सड़क दुर्घटना का सर्वाधिक खतरा
Advertisement
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस होगा रद्द
जिले के 13 स्थानों पर सड़क दुर्घटना का सर्वाधिक खतरा 13 में सात ब्लैक स्पॉट चिह्नित, 6 संभावित सूची में चाईबासा : सड़क सुरक्षा को लेकर रविवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी अनीश गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. इसमें बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम में 13 स्थानों पर सड़क दुर्घटना […]
13 में सात ब्लैक स्पॉट चिह्नित, 6 संभावित सूची में
चाईबासा : सड़क सुरक्षा को लेकर रविवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी अनीश गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. इसमें बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम में 13 स्थानों पर सड़क दुर्घटना का सबसे अधिक खतरा रहता है. डीसी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया. संदेह होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराकर डीटीओ को सौंपने का आदेश दिया. अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया. जिले के 13 जगहों में सात को ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया है. इनमें चाईबासा एस मोड़, बोरदा पुल से आसनतलिया, हाटगम्हरिया से जैंतगढ़, जैंतगढ़ से जगन्नाथपुर, लोकेसाई होटल हरीश, डीएवी स्कूल चाईबासा, मुफस्सिल थाना मोड़ शामिल है.
वहीं संभावित छह ब्लैक स्पॉट में बड़ाजामदा, टोरियन बड़ाजामदा, गितिलपी, जोड़ापोखर से एसीसी कॉलोनी शामिल है. उपायुक्त ने डीटीओ विनय मनीष आर लकड़ा को सड़क दुर्घटना कम हो, इसका उपाय करने का आदेश दिया. डीसी ने धीरे चलें का साइन बोर्ड लगाने और समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement