वाहन के आगे प्लेट पर भी पंजीयन संख्या अंकित करना अनिवार्य
Advertisement
पाबंदी के बावजूद निजी वाहन पर मोनोग्राम लगा घूम रहे हैं पुलिस कर्मी
वाहन के आगे प्लेट पर भी पंजीयन संख्या अंकित करना अनिवार्य चालक के साथ पीछे बैठने वाले सवार को भी पहनना होगा हेलमेट पुलिस हेलमेट चेकिंग के लिये चलायेगी स्पेशल ड्राइव चाईबासा : पुलिसकर्मी अब अपने निजी वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम नहीं लगा पायेंगे. सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है. रोड सेफ्टी […]
चालक के साथ पीछे बैठने वाले सवार को भी पहनना होगा हेलमेट
पुलिस हेलमेट चेकिंग के लिये चलायेगी स्पेशल ड्राइव
चाईबासा : पुलिसकर्मी अब अपने निजी वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम नहीं लगा पायेंगे. सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है. रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक के बाद सभी जिलों को इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं. हालांकि इसके बावजूद चाईबासा में पुलिस कर्मचारी निजी वाहनों पर पुलिस का मोनोग्राम लगाकर धड़ल्ले से घूम रहे हैं. जिसका खुलासा प्रशिक्षु आइपीएस सुभाष चंद्र जाट व पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में चाईबासा शहर में सघन रूप से लगातार चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सामने आया है. जांच में यह भी पाया गया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी और पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं. गाड़ी के आगे के नंबर प्लेट पर पंजीयन संख्या भी
अंकित नहीं कराते हैं. दोनों अधिकारियों ने एसपी को सौंपे अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस पदाधिकारी/कर्मी व विभाग के अन्य कमिर्यों के इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल होती है तथा आमजनों में पुलिस के प्रति दुर्भावना भी संचार होता है.
हेलमेट चेकिंग का स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश :राज्य सरकार ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि बाइक सवारों को हेलमेट पहनाना अनिवार्य कराना है. इसे लेकर वृहद पैमाने पर पहले प्रचार करना है.
खास कर शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाना है तथा शहर व गांवों में नुक्कड नाटक करना है. हेलमेट चेकिंग हेतु स्पेशल ड्राइव चलाना है. इस दौरान पुलिस कर्मी सहित वहान चलाने व पीछे बैठने वाले सभी के लिये हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
आदेश नहीं मानने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
उधर मामले के संज्ञान में आने पर एसपी ने विभागीय आदेश जारी करते हुये कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी समेत जिले में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे. वाहन के आगे नंबर प्लेट पर वाहन का निबंधन संख्या अंकित करायेंगे. यदि भविष्य में किसी भी पदाधिकारी व कर्मी को उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाया गया तो नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement