प सिंहभूम को औद्योगिक हब बनाने व निवेशक आमंत्रित करने पर बैठक
Advertisement
मैक्सो लगायेगी स्टील कंपनी
प सिंहभूम को औद्योगिक हब बनाने व निवेशक आमंत्रित करने पर बैठक चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले को औद्योगिक हब बनाने और निवेशकों को औद्योगिक माहौल देने के लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें औद्योगिक घराने, चेंबर, वेदांता और मैक्सो स्टील कंपनी के प्रतिनिधि […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले को औद्योगिक हब बनाने और निवेशकों को औद्योगिक माहौल देने के लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें औद्योगिक घराने, चेंबर, वेदांता और मैक्सो स्टील कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में उद्योग का माहौल तैयार हो गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाईबासा व चक्रधरपुर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. बीट पुलिसिंग शुरू की गयी है. पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां से अधिक पश्चिमी सिंहभूम में निवेश करने के लिए निवेशकों ने अपना पंजीयन कराया है. वेदांता को जिले की गोल्ड माइंस का खनन अधिकार मिला है. इस संबंध में वेदांता के साथ राज्य सरकार का एमओयू हो गया है. वहीं मैक्सो जिले में स्टील कंपनी खोलेगी. अभी भूमि अधिग्रहण नहीं हुआ है. इसकी जानकारी उपायुक्त ने दी.
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, चाईबासा एसडीओ दीपू कुमार, चक्रधरपुर एसडीओ दिव्यांशु झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण उपस्थित थे.
20-20 एकड़ जमीन उद्योग व पर्यटन विकास के लिए चिह्नित. पश्चिमी सिंहभूम में 20-20 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. इस जमीन पर निवेशक उद्योग लगा सकते हैं. आइटी क्षेत्र में विकास कर सकते हैं. नोवामुंडी में लाह प्रोसेसिंग यूनिट का स्कोप अच्छा है. लाह प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर निवेशक विचार कर सकते हैं. जियार्डा को जमीन संबंधित मामले की देखरेख की जिम्मेवारी दी गयी है.
पुराने औद्योगिक घराने लिखित में बतायेंगे अनुभव. नये निवेशकों के एमओयू साइन होने से पहले पुराने औद्योगिक घराने अपना अनुभव लिखित में शेयर करेंगे. इस अनुभव की एक पुस्तिका प्रकाशित की जायेगी. कंपनियों के डायरेक्टर लेबल के अधिकारी यह अनुभव लिखेंगे.
ग्लोबल सबमिट का पिल्लई हॉल में होगा प्रसारण. 16 व 17 को रांची में होने वाले ग्लोबल समिट का प्रसारण चाईबासा के पिल्लई हॉल में होगा. बैठक में झारखंड मोमेंटम एप की जानकारी दी गयी. बताया गया कि उद्योग आदि से संबंधित अन्य जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement