चाईबासा : जिले में आजसू पार्टी अपनी सक्रियता बढ़ायेगी. संगठन का फिर से गठन किया जायेगा. इसके लिए 22 फरवरी को आजसू जिला मुख्यालय स्थित पिल्लई हॉल में महाधिवेशन करने जा रही है. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो समेत नेता उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को जुबिली तालाब परिसर में जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो व केंद्रीय महासचिव दामू बानरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. सम्मेलन की सफलता के लिए तैयारी समिति बनायी गयी.
इसमें चाईबासा से दामू बानरा व प्रताप बिरुवा, मझगांव नंदलाल बिरुवा, जगन्नाथपुर चंद्रमोहन सिंकू व विजय बोदरा, चक्रधरपुर दुर्गा महतो व राम लाल मुंडा, मनोहरपुर उदय पूर्ति व संतोष महतो को बनाया गया. श्री महतो ने बताया कि महाधिवेशन में पूर्व मुख्यमंत्री, जलसंसाधन मंत्री, केंद्रीय प्रवक्ता,आजसू विधायक, पूर्व विधायक, केंद्रीय उपाध्यक्ष, सचिव व 18 ब्लॉक के सभी प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा, नगरअध्यक्ष गुड्डू उर्फ चांद, नगर सचिव सैम पटेल, कोषाध्यक्ष समीर पाल, सह सचिव ज्ञानप्रकाश रॉय अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.