सीओ की जांच मे ंबड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली
Advertisement
11 आरा मिलों की जांच करने का दिया आदेश
सीओ की जांच मे ंबड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली डीसी ने डीएफओ व एसडीओ को दिया निर्देश एक सप्ताह में सौंपेंगे जांच रिपोर्ट चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की कुल एक दर्जन आरा मिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिले की कुल रजिस्टर्ड 11 आरा मिलों में लगभग एक जैसी […]
डीसी ने डीएफओ व एसडीओ को दिया निर्देश
एक सप्ताह में सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की कुल एक दर्जन आरा मिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिले की कुल रजिस्टर्ड 11 आरा मिलों में लगभग एक जैसी गड़बड़ी सामने आयी है.
विभिन्न प्रखंडों के सीओ से आरा मिलों की जांच करायी गयी थी. जांच में पाया गया है कि आरा मिलों में लकड़ी (काटा हुआ पेड़) रखा गया है. चिरा भी तैयार है. लेकिन, बोटा व खरीद कहां से हुई है, ये स्पष्ट नहीं है. अर्थात लकड़ियों का बोटा कहां से आया, किससे खरीदा गया, ये तमाम चीजें मिल मालिक बताने में असमर्थ रहे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जंगल से काटकर लायी गयी अवैध लकड़ियों की चिराई आरा मिलों से हो रही है. प्राथमिक जांच में इस तरह के तथ्य आने के बाद डीसी ने जिले के सभी 11आरा मिलों की जांच का आदेश दिया है. संबंधित क्षेत्र के एसडीओ व डीएफओ को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौंपने की बात कही गयी है. जांच के दायरे में आने वाली कुल 11 में से तीन आरा मिल चक्रधरपुर, एक जगन्नाथपुर तथा शेष सात आरा मिल चाईबासा में है.
सीकेपी की तीन आरा मिल की होगी जांच
बीके इंडस्ट्रीज मेसर्स चक्रधरपुर, मेसर्स सिंहभूम सॉ मिल चक्रधरपुर, सर्वश्री साधना सॉ मिल चक्रधरपुर, सर्व श्री साधना सॉ मिल चक्रधरपुर में जांच करने का आदेश चक्रधरपुर एसडीओ व पोड़ाहाट डीएफओ को मिला है. जगन्नाथपुर के सॉ मिल की जांच जगन्नाथपुर एसडीओ व चाईबासा डीएफओ करेंगे.
चाईबासा की आठ आरा मिलों की होगी जांच
सर्वश्री चाईबासा टिंबर ट्रेडर्स टाटा रोड चाईबासा, सर्व श्री प्रसाद सॉ मिल महुलसाई रोड चाइबासा, सर्व श्री कोल्हान टिंबर ट्रेडर्स टाटा रोड, चाईबासा, सर्व श्री विजयशंकर सॉ मिल टाटा रोड चाईबासा, सर्व श्री रणछोड़ दास टाटा रोड, सर्व श्री खूशाल शामजी शॉ मिल स्टेशन रोड, सर्व श्री जाला राम सॉ मिल स्टेशन रोड की जांच चाईबासा एसडीओ व चाईबासा डीएफओ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement