12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कार्यकर्ता मनोबल ऊंचा रखें’

चक्रधरपुर : जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वन विश्रमागार में सोमवार को हुई. इसमें सांसद मधु कोड़ा ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसलिए कार्यकर्ताओं को एक मंच पर आने की जरूरत है. इस सम्मेलन में […]

चक्रधरपुर : जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वन विश्रमागार में सोमवार को हुई. इसमें सांसद मधु कोड़ा ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसलिए कार्यकर्ताओं को एक मंच पर आने की जरूरत है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की राय ली गयी. साथ ही चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. समारोह में सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.
सांसद ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं के मनोबल से ही विपक्ष धराशायी होगा. कार्यकर्ता अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा रखें.
किये गये काम को बताया
उन्होंने कहा कि सांसद काल में जितना भी समय मिला, उसमें क्षेत्र के विकास के लिए काम किया. अधूरे पड़े विकास कार्यो को आने वाले दिनों में पूरा किया जायेगा. इस क्षेत्र में 50 सालों में जितना विकास नहीं हुआ था, सांसद व विधायक बन कर विकास किया गया है.
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर ओवरब्रिज मुद्दे को सांसद में उठा था, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पादा पहाड़ स्टेशन के विस्थापितों को नौकरी दिलायी गयी. एनएच-75 का निर्माण कराया गया. पुरी- बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस को चालू करवा गया, सारंडा में मोबाइल चिकित्सा वैन शुरू की गयी. गुवा, चिरिया, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू सेल कंपनी में 480 मजदूरों में से 380 को स्थायी कराया गया. इसके अलावा पोड़ाहाट को सारंडा एक्शन प्लान में शामिल करने की मांग रखी गयी है. विकास के मुद्दे को लेकर पार्टी जनता के पास जायेगी. समारोह में निसार अहमद, अविनाश पुरती, बुधराम उरांव, राजेश खंडेलवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें