एकल अभियान के तहत हुआ भव्य प्रणाम कार्यक्रम
Advertisement
राजनीति में संस्कृति भी होनी चाहिए : तुबिद
एकल अभियान के तहत हुआ भव्य प्रणाम कार्यक्रम चाईबासा : शिक्षा व संस्कृति को साथ लेकर चलने से ही देश का विकास होगा. देश की राजनीति में भी संस्कृति होनी चाहिए. इससे विकास के प्रति कटिबद्ध लोग मिलेंगे. उक्त बातें पूर्व गृह सचिव व टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने बुधवार को चाईबासा के फुटबॉल मैदान […]
चाईबासा : शिक्षा व संस्कृति को साथ लेकर चलने से ही देश का विकास होगा. देश की राजनीति में भी संस्कृति होनी चाहिए. इससे विकास के प्रति कटिबद्ध लोग मिलेंगे. उक्त बातें पूर्व गृह सचिव व टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने बुधवार को चाईबासा के फुटबॉल मैदान में कहीं. श्री शिव शंकर समिति के प्रणाम कार्यक्रम में श्री तुबिद ने कहा 2017 गरीबों का वर्ष है. इस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है.
सरकार नीति बनाती है, लेकिन नीयत साफ नहीं होती: जेबी तुबिद ने कहा कि सरकार नीति बनाती है, लेकिन नीयत साफ नहीं होती. इस कारण योजनाएं सफल नहीं हो पाती. श्री तुबिद ने कहा कि वे एकल अभियान से शुरू से ही जुड़े रहे. नेहरू ने गांव व किसान की अनदेखी की: एकल अभियान के संस्थापक सदस्य व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त राष्ट्रीय मंत्री श्याम जी गुप्त ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक बार नेहरू को पत्र लिखा.
गांव व किसान पर फोकस कर देश की योजना बनाने को कहा. नेहरू ने गांधी बात नहीं मानी. इससे देश के हालात बिगड़े चले गये. असल भारत दिल्ली, संसद भवन या रांची के विधानसभा में नहीं बसता है. असल देश गांव में, किसान के यहां, मोची के यहां, भंगी के यहां बसता है. इनका विकास बिना देश का विकास नहीं हो सकता है.
रैली की शक्ल में जुटे अभियान के सदस्य: कार्यक्रम स्थल पर रैली की शक्ल में एकल अभियान के सदस्य पहुंचे. स्वागत भाषण बजरंग लाल चिरानियां ने किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, विमला हेंब्रम, प्रदीप पसारी, रमा जैन, वासुदेव, चैतन्य खंडेलवाल, विनोद तिवारी, आदित्य महतो, उषा जालान, रेखा जैन, ललल शर्मा, कमलाकांत, अमरेंद्र, अर्जुन सिंह किशोर प्रसाद, रेंगो बोदरा, अभिषेक दोदराजका, अमित जायसवाल, पवन संथालिया, अमित चटर्जी, लक्ष्मण तामसोय, प्रमोद सिंह, श्री भदोरिया, पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement