चक्रधरपुर : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस चक्रधरपुर में भी समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस संदर्भ में एसडीओ दिव्यांशु झा ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है. एसडीओ ने गणतंत्र दिवस के दिन चक्रधरपुर में नियमित बिजली बहाल करने का निर्देश विद्युत विभाग को देते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हर जगह कार्यक्रम होते हैं, जिसके लिए बिजली का जरूरत पड़ती है.
Advertisement
पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम
चक्रधरपुर : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस चक्रधरपुर में भी समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस संदर्भ में एसडीओ दिव्यांशु झा ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है. एसडीओ ने गणतंत्र दिवस के दिन चक्रधरपुर में नियमित बिजली बहाल करने का निर्देश विद्युत विभाग को देते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हर जगह कार्यक्रम होते […]
परेड में कई दल होगा शामिल : चक्रधरपुर अनुमंडल का मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होगा. जिसमें एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स भाग लेंगे. इंगलिश स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कारमेल स्कूल व संत जेवियर स्कूल की बैंड टीम भाग लेगी. जेएलएन कॉलेज, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कारमेल स्कूल के कैडेट्स परेड में भाग लेंगे. परेड का रिहर्सल 21 से 23 जनवरी तक सुबह 10 बजे से होगा. प्रो एके त्रिपाठी, मो समी अहमद व संजय देवगम को रिहर्सल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
7 से 7:30 तक होगी प्रभात फेरी : रेलवे फाटक के उत्तर व दक्षिण में शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों द्वारा सुबह 7 से 7:30 बजे के बीच प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस दौरान बांझीकुसुम से बोड़दा पुल के बीच भारी वाहनों को परिचालन वर्जित रहेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, मो हसनैन आलम, मो समी अहमद, बीडीओ समीर रेनियर खलखो, बीइइओ तेजिंदर कौर, प्रो आदित्य कुमार प्रभात फेरी की व्यवस्था करेंगे. पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रभातफेरी का चयन भी उपरोक्त लोग ही करेंगे.
राष्ट्रीयगान : पोड़ाहाट स्टेडियम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बंगाली बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रीय गान गायेंगी. जबकि आसनतिला स्थित अनुमंडल कार्यालय में मधुसूदन उच्च विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रीयगान पढ़ेंगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम : पोड़ाहाट स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल 25 जनवरी को सुबह 11 बजे जेएलएन कॉलेज में किया जायेगा. डॉ शिवपूजन सिंह, बलराज हिंदवार, मो समी अहमद को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सफाई एवं पेयजल : सभी सरकारी स्थलों व झंडोत्तोलन समारोह स्थलों की साफ सफाई की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को सौंपी गयी है. स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 25 जनवरी को कचड़ा चुनने की प्रतियोगिता आयोजित करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर नहीं कटेगी चक्रधरपुर में बिजली,एसडीओ ने जारी किया कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement