डी बोदरा प्रथम, मोची चाकी द्वितीय
Advertisement
राजापारम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
डी बोदरा प्रथम, मोची चाकी द्वितीय बंदगांव : क्रिसमस के अवसर पर राजापारम खेल मैदान में पूर्ति ब्रदर्स राजापारम के तत्वावधान में अायोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया. मौके पर बतौर अतिथि लुण्डूपोदा पंचायत के समाजसेवी गणेश सरदार एवं ग्राम मुंडा साकारी पूर्ती उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]
बंदगांव : क्रिसमस के अवसर पर राजापारम खेल मैदान में पूर्ति ब्रदर्स राजापारम के तत्वावधान में अायोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया. मौके पर बतौर अतिथि लुण्डूपोदा पंचायत के समाजसेवी गणेश सरदार एवं ग्राम मुंडा साकारी पूर्ती उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए अतिथि गणेश सरदार ने कहा कि गांव में एेसी प्रतियोगीता आयोजित करनी चाहिए. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. प्रतियोगिता में साइकिल रेस में सुनिल सामड व मोने हेंब्रम, बुजुर्गों के दौड़ में डी बोदरा व मोची चाकी, बच्चियों के दौड़ में अलिसा पुर्ती व स्नेहा सामड, बच्चों की दौड़ा दौड़ में करण पूर्ती व दिनेश बानरा, ठेला रेस में बंगाली दोराई व मोंगी गागराई, बेलुन फोड़ में सुनाली बोदरा व सुशिला हाईबुरू,
मेढ़क रेस में जय हाईबुरू व कृष्णा दोराई, मुर्गा लड़ाई में नरसिंह सिजुई व राम सिजुई, जोड़ा पैर दौड़ चंपाई दोराई व सोमा लखन, चम्मच रेस में शिवानी दोराई व मनिसा बोदरा जूता रेस में राजेश बोदरा व अनिल बोदरा, जबानो का दौड़ में मोटाय बोदरा व रंगीला बोदरा प्रथम व द्वितिय स्थान पर रहे. सभी सफल प्रतिभागी को अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर चमरू पूर्ति, पिटर पूर्ति मार्टिन पूर्ती, सफायल पूर्ती, लालसिंह पूर्ती, राजु पूर्ती आदि का सराहनीय योगदान रहा,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement