जिले के पहले ओडीएफ प्रखंड सदर चाईबासा का हाल
Advertisement
घर से दो किमी दूर बनाया शौचालय, नहीं हो रहा उपयोग
जिले के पहले ओडीएफ प्रखंड सदर चाईबासा का हाल मार्च में बना था शौचालय, एक बार भी नहीं हुआ इस्तेमाल तीन शौचालय के लिए बनायी गयी है चार टंकी चाईबासा : जिले के सदर प्रखंड में प्रशासन ने वर्ष 2012 में मिले 9093 शौचालय निर्माण का टारगेट भले ही पूरा कर लिया, लेकिन प्रखंड खुले […]
मार्च में बना था शौचालय, एक बार भी नहीं हुआ इस्तेमाल
तीन शौचालय के लिए बनायी गयी है चार टंकी
चाईबासा : जिले के सदर प्रखंड में प्रशासन ने वर्ष 2012 में मिले 9093 शौचालय निर्माण का टारगेट भले ही पूरा कर लिया, लेकिन प्रखंड खुले में शौचमुक्त होने से अभी भी कोसों दूर है. प्रखंड की 30 प्रतिशत आबादी अभी भी खुले में शौच जाती है. प्रखंड की मतकमहातु पंचायत के कमारहातु में ईंट निर्माण फैक्टरी के पास एक ही जगह पर मार्च में चार शौचालय बनाया गया. इनमें एक शौचालय काम कर रहा है. बाकी तीन शौचालय दरकने लगे हैं. निर्माण के बाद से तीनों शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है. यहां बने दो शौचालय के लाभुक सिखेंदर खंडाइत व तुलसी खंडाइत दो किलोमीटर दूर पुराना चाईबासा के बड़ी बस्ती में रहते हैं.
लाभुक निरंजन खंडाइत व बिनु गोप यहीं रहते हैं. मार्च में बने शौचालयों में तीन दरकने लगे हैं.
यहां बने चार शौचालय में एक ही काम करता है. तीन शौचालय निर्माण के बाद से ही व्यवहार में नहीं लाये जा सके हैं.
सुखमती गोप, ग्रामीण कमारहातु
एक शौचालय इस्तेमाल हो रहा है. तीनों नये शौचालय ढह गये हैं. सिखेंदर, निरंजन व तुलसी के एक तरफ बने तीनों शौचालय के लिये छह की जगह चार टंकी बनाये गये हैं.
बासमती गोप, ग्रामीण कमारहातु
इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है. इसकी जांच की जायेगी.
मुकेश मछुवा, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement