सोनुवा : सोनुवा बाजार मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जल्द ही शुरू होगा. सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर जल्द ही बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर विभागीय निर्देश मिलने के बाद सोनुवा बीडीओ सह अंचलाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य सड़क निर्माण कार्य चल रहा है,
जिसमें मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण सोनुवा बाजार में सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया. गत रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन सिन्हा ने सोनुवा बाजार में सड़क व सड़क किनारे स्थित सिंचाई नाला का निरीक्षण कर कर्मचारियों व सड़क निर्माण कर रही साउथ-ईस्ट कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.