30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में भी लगाये स्वास्थ्य शिविर : डीसी

ब्रह्मानंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप चाईबासा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा द्वारा रविवार को रवींद्र भवन चाईबासा में ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के फादर हेनरी के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेंदु कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ वाहिद […]

ब्रह्मानंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

चाईबासा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा द्वारा रविवार को रवींद्र भवन चाईबासा में ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के फादर हेनरी के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेंदु कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ वाहिद खान, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अवनी कुमार जायसवाल व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सिस्टर जेसी व उनकी टीम का योगदान रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, विशिष्ठ अतिथि एसडीओ दीपू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उपायुक्त ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर गांवों में भी लगाना चाहिए. विशिष्ठ अतिथि दीपू कुमार ने भी रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की.
इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक वनवारी लाल नेवटिया व राजकुमार साह ने भी अपने विचार रखे. सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसारी ने रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी. सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि आज के शिविर में कुल 237 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 217 लोगों की जांच हुई. शिविर को सफल बनाने में इरसाद मास्टर, अजय मोहता, रवि नेवटिया, ओम केडिया, रामावतार अग्रवाल, चिन्मय दत्ता, राजेश अग्रवाल, दीपक साव, नीतिन प्रकाश, पंकज चिरानिया, सुनील आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें