ओपन नेशनल कराटे में सीकेपी का दबदबा
Advertisement
11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 7 कांस्य पदक पर कब्जा
ओपन नेशनल कराटे में सीकेपी का दबदबा उपविजेता शिल्ड व स्वर्ण पदक के साथ कराटेकार . चक्रधरपुर : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में आयोजित ओपर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे चक्रधरपुर के कराटेकारों का दबदबा रहा. कराटेकारों ने 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 7 कांस्य पदक के साथ रनर ट्रॉफी […]
उपविजेता शिल्ड व स्वर्ण पदक के साथ कराटेकार .
चक्रधरपुर : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में आयोजित ओपर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे चक्रधरपुर के कराटेकारों का दबदबा रहा. कराटेकारों ने 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 7 कांस्य पदक के साथ रनर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इनमें भाग्यश्री बेहरा, बोबी हेम्ब्रम, कार्तिक गोराई, सोम मांझी, अमरजीत गिरी, राजेंद्र सोरेन, बिनिता गोडसोरा, चांदनी सुंडी, जयंती बागे व अंकिता सील ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि बोबी हेंब्रम, भाग्यश्री बेहरा, एम साई, अनिकेत सिंह, सलाई सोरेन, स्वान सिंह कोड़ा, अंकिता सील, खुशी कुमारी दास, आकाश सिंह, जयंती बागे व चांदनी सुंडी को रजत पदक एवं एम साई, अमरजीत गिरी, बिनिता गोडसोरा, जयंती बागे, मनिष पूर्ति व सलाई सोरेन को कांस्य पदक मिला.
इन कराटेकारों के बेहतर प्रदर्शन से झारखंड स्टेट ने चैंपियनशिप में दबदबा बनाया. वहीं जूनियर कुमिते में भाग्यश्री बेहरा व बालक वर्ग में बोबी हेम्ब्रम को बेस्ट फाइटर का खिताब मिला. मंगलवार को बैपनहल्ली साप्ताहिक ट्रेन से उपविजेता टीम के कराटेकार चक्रधरपुर पहुंचीं. इन कराटेकारों का चक्रधरपुर स्टेशन पर स्वागत किया गया. झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक (वाडो रियु) कमल कुमार पति, एम विजय कुमार, सीनी व सरायकेला के प्रसिक्षक सेंसाई ललित महतो, सेंसाई देबु दे व टीम मैनेजर आशीष कुमार साहु, टीम कोच विशाल मुखी के नेतृत्व में चक्रधरपुर के कराटेकार चैंपियनशिप में भाग लिये था. मालूम रहे कि इस प्रतियोगिता में झारखंड, ओड़िशा, बंगाल, तमिलनांडू, बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों के कुल एक हजार कराटेकार भाग लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement