चक्रधरपुर : विद्यालय विकास को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षाविद केशव मिश्रा ने वार्ड पार्षद प्रीति होरो व आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका है. शिक्षक प्रत्येक दिन नियमित क्लास करे.
बैठक में श्री मिश्रा ने कक्षा सात के बच्चों को प्रत्येक दिन एक से दो घंटे नि:शुल्क कोचिंग देने की घोषणा की. वार्ड पार्षद सुश्री होरो ने विभिन्न क्लास जा कर पढ़ाई व मध्याह्न भोजन के मेनू व गुणवत्ता की जांच की.मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती चित्रासेन, एडलिन लता लकड़ा, आलोका चटर्जी, कंचन माला, ब्रह्माकर गोप, मनीला चेरबा, निर्मला कुमारी, आशा कुमारी, निलम कुमुद डाडेल, मंजूलता महानता, संजीता बाला महतो, दमयंती हेंब्रम उपस्थित थे.