चाईबासा : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय सह संयोजक मुकेश बिरुवा ने कहा रविवार को हुए भाजपा के कार्यक्रम में जनता का आक्रोश था. किसी पार्टी विशेष का नहीं. सरकारी बाउंसरों के सहारे भोले-भाले आदिवासियों को डराने की कोशिश को कोल्हान के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जायेगा. जनता ने पिछले झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को 31 प्रतिशत वोट दिया था.
ये वोट उनको उस समय के घोषणा पत्र के आलोक में मिला था. इसमें सीएनटी एक्ट में संशोधन कोई मुद्दा नहीं था. झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा भाजपा को चुनौती देता है कि झारखंड विधानसभा भंग कर सीएनटी एक्ट संशोधन पर चुनाव लड़े. प्रेस विज्ञप्ति में मुकेश बिरुवा ने कहा कि 22 अक्तूबर की रैली में शहीद हुए अब्राहम मुंडू के खूंटी प्रखंड अंतर्गत सोयका गांव में पत्थर गड़ी सह श्रद्धांजलि सभा 15 दिसंबर को की जायेगी.