केएस कॉलेज सरायकेला ने आरवीएस कॉलेज जमशेदपुर को 6-0 से रौंदा
करीम सिटी के नहीं पहुंचने पर बहरागोड़ा को मिला वॉक ओवर
आज खेले जायेंगे तीन क्वार्टर फाइल मुकाबले
चक्रधरपुर : पांचवां कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को काशी साहु कॉलेज, सरायकेला ने बड़ी जीत दर्ज की. आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर को सरायकेला ने 6-0 गोल के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस टूर्नामेंट में जीत का यह अब तक का सबसे बड़ा अंतर है. सरायकेला के रवींद्र महतो ने 4 गोल दागे, लेकिन वे हैट्रिक करने से चुक गये. रवींद्र ने पहला गोल 30वें मिनट में, दूसरा गोल 45वें मिनट में, तीसरा गोल 50वें मिनट तथा चौथा गोल 68वें मिनट में किया. इसी टीम के रंजीत सरदार ने 40वें मिनट में तथा धरम प्रधान ने 60वें मिनट में एक-एक गोल दागे.
विपक्षी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ केएस कॉलेज सरायकेला क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. अब उसे जीसी जैन कॉलेज चाईबासा के साथ 8 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. आज का दूसरा मुकाबला करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर व बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के बीच सुबह 11 बजे खेला जाना था, लेकिन करीम सिटी कॉलेज की टीम नहीं पहुंची. इस कारण बहरागोड़ा को वॉकओवर दे दिया गया. बहरागोड़ा की टीम भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे बहरागोड़ा का मुकाबला टाटा कॉलेज चाईबासा की टीम के साथ होना है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर सेफा में
को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. बुधवार को सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैच में को-ऑपरेटिव कॉलेज ने टाइब्रेकर में वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर को 3-0 से पराजित कर दिया. मालूम हो कि को-ऑपरेटिव कॉलेज की टाइब्रेकर में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर को भी हराया था. टाइब्रेकर में मिली दोनों जीत में को-ऑपरेटिव कॉलेज के गोलरक्षक दिलीप हेंब्रम का बेहतर प्रदर्शन रहा. आज निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद टाइब्रेकर का सहारा लिया गया. को-ऑपरेटिव कॉलेज नौ दिसंबर को दोपहर 3 बजे सेमीफाइनल
मैच खेलेगा.
आज खेले जायेंगे तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले. 8 दिसंबर को तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबला सुबह 9 बजे से जीसी जैन कॉलेज चाईबासा व केएस कॉलेज सरायकेला के बीच होगा. दूसरा मुकाबला 11 बजे टाटा कॉलेज चाईबासा व बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के बीच होगा. तीसरा मुकाबला 3 बजे से एलबीएसएम कॉलेज करनडीह जमशेदपुर व घाटशिला कॉलेज घाटशिला के बीच होगा. सभी मैच सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में होंगे.
कोल्हान विवि इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता
