17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लाभुकों को नोटिस

आइएचएसडीपी मद में दूसरी किश्त लेकर आवास नहीं बना रहे लाभुक चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र में आइएचएसडीपी मद से कुल 736 आवास स्वीकृत किये गये. इनमें से 380 आवास का कार्य चल रहा है. इनमें 32 लाभुक दूसरी किश्त लेकर भी आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं. इन 32 लाभुकों को नगर […]

आइएचएसडीपी मद में दूसरी किश्त लेकर आवास नहीं बना रहे लाभुक

चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र में आइएचएसडीपी मद से कुल 736 आवास स्वीकृत किये गये. इनमें से 380 आवास का कार्य चल रहा है. इनमें 32 लाभुक दूसरी किश्त लेकर भी आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं. इन 32 लाभुकों को नगर पर्षद ने नोटिस जारी किया है. जिसमें शीघ्र आवास बनाने की बात कही गयी है. आवास नहीं बनाने पर एफआइआर कराने की बात कही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने शीघ्र आवास नहीं बनाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. प्रति लाभुक एक लाख 47 हजार रुपये का लाभ आवास बनाने वाले को मिलना है.
इन लाभुकों को जारी हुआ नोटिस
मेरी टोला के बासु तिर्की, लक्ष्मी टोप्पो, बजरंग लकड़ा, भारुका लकड़ा, सिंधु बिरूली, बुधनी टोप्पो, सुमित्रा दत्ता, सुमित्रा खलको, गंगा बरहा, शंकर तिर्की, बलमा तिग्गा, डिबु बाड़ा, श्याम लकड़ा, बरकंदाज टोला के पंकज टोप्पो, मुनिया बरहा, बिलासी लकड़ा, छेदो खलखो, संतोष लकड़ा, मांगो लकड़ा, मछुवा टोला के मुचकुनी मछुवाइन, तुलसी मछुवा, जय श्री मछुवा, छैला मछुवा, कारवा टोला के मालती गोप, ओमजय राम, लीलो देवी, सुंदर राम तुरी, राजेश राम तुरी, राम बहादुर, लीलावती देवी, बुला राम को नप ने नोटिस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें