प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
Advertisement
तीन दिन में हो कार्रवाई, नहीं तो देंगे सामूहिक इस्तीफा
प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की बैठक आनंदपुर : पंचायत समिति सदस्य बेड़ाकेंदुदा रघुवर सिंह को बेड़ातुलुंडा मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा चप्पल की माला पहनाये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड परिसर में बैठक की. बैठक में सात पंचायत के मुखिया पंसस […]
आनंदपुर : पंचायत समिति सदस्य बेड़ाकेंदुदा रघुवर सिंह को बेड़ातुलुंडा मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा चप्पल की माला पहनाये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड परिसर में बैठक की. बैठक में सात पंचायत के मुखिया पंसस एवं वार्ड सदस्यों उपायुक्त से तीन दिन के अंदर प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई करने करने का आवेदन बनाया. आवेदन में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधि सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. साथ ही प्रखंड कार्यालय समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
आवेदन की प्रति बीडीओ,आनंदपुर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,आनंदपुर, उपविकास पदाधिकारी,चाईबासा एवं जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,चाईबासा को प्रेषित किया गया है.बैठक की अध्यक्षता प्रमुख नूतन प्यारी तोपनो ने किया. बैठक में आनंदपुर के जिप सदस्य साबन हेंब्रोम, पंसस रघुवर सिंह,अवधेश भेंगरा, रोशनी खाका, करुणा बरजो,पूर्णिमा सिंह,रेजिना भेंगरा,मुखिया मुनिलाल सुरीन,विमला भेंगरा,संजय उरांव,दिलवर खाका,सिलविया सुरीन,सुनीता मानकी सहित विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे.
आनंदपुर: पंसस को प्रधानाध्यापिका द्वारा चप्पलों की माला पहनाने का मामला
दलितों को अधिकार नहीं दे रही है सरकार: शंकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement