चाईबासा : स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय सभा कुरुक्षेत्र में झारखंड प्रदेश की कार्यकारणी की घोषणा हुई. जिसमें पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम को स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रदेश का सह संयोजक बनाया गया. जिस पर रविवार को स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा के सदस्यों ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. शाखा के सदस्यों ने विश्वास जताया है
कि पुतकर हेंब्रम के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश संगठन और मजबूत होगी. उनके सहयोग से स्वदेशी विचार धारा को और आगे बढ़ाने में बल मिलेगा. मौके पर नारायण पाडेया, श्याम सुंदर महतो, संतोष महतो, प्रताप कटियार, मिलन महतो, राजेश महतो, अनिल लकड़ा, दौलत दास, संतोष सिन्हा, पंकज खिरवाल, बलराम प्रजापति, पिंटू ठाकुर, राहुल ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.