नियम के विरुद्ध एजेंसी को लाभ पहुंचाने पर कार्रवाई
Advertisement
पंचायत सेवक हुआ निलंबित मुखिया पर कार्रवाई का आदेश
नियम के विरुद्ध एजेंसी को लाभ पहुंचाने पर कार्रवाई खुंटपानी के बड़ा चीरू व चियाड़चलोम के मुखिया पर कार्रवाई की अनुशंसा चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड की बड़ा चीरू पंचायत के पंचायत सेवक मधुसूदन बारी को डीडीसी सीपी कश्यप ने निलंबित कर दिया है. मधुसूदन पर सरकारी नियमों की अनदेखी कर निजी एजेंसी को फायदा पहुंचाने […]
खुंटपानी के बड़ा चीरू व चियाड़चलोम के मुखिया पर कार्रवाई की अनुशंसा
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड की बड़ा चीरू पंचायत के पंचायत सेवक मधुसूदन बारी को डीडीसी सीपी कश्यप ने निलंबित कर दिया है. मधुसूदन पर सरकारी नियमों की अनदेखी कर निजी एजेंसी को फायदा पहुंचाने का आरोप था. इसकी जांच में पंचायत सेवक को दोषी पाया गया. पंचायत में सोलर लाइट लगाना था. लाइट की खरीदारी जेरेडा से करनी थी. सरकार ने पहले ही निर्धारित की थी. बड़ाचीरू के मुखिया व पंचायत सेवक की मिलीभगत से सोलर लाइट की खरीदारी निजी एजेंसी से की गयी. इस कारण सरकार को करीब एक लाख 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ. इस मामले में बड़ाचीरू पंचायत के मुखिया पर भी प्रशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जारी हुआ है.
कमीशन के लिए पंचायत फंड से लगवाया चापाकल
खुंटपानी प्रखंड की चियाड़ चलोम पंचायत में पीएचइडी से चापाकल लगना था, लेकिन कमीशन के चक्कर में मुखिया व पंचायत सेवक ने मिलीभगत कर पंचायत फंड से चापाकल लगवा दिया. इस मामले में पंचायत सेवक पर प्रपत्र क गठित कर निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुखिया पर प्रशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement