हादसा टला : इलाजरत रेल कर्मचारी की सूझबूझ से बुझी आग
Advertisement
रेल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, धुआं भरा
हादसा टला : इलाजरत रेल कर्मचारी की सूझबूझ से बुझी आग बंडामुंडा के लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्र से बुझायी आग चक्रधरपुर : रेलवे अस्पताल के मेल वार्ड में शॉट सर्किट से पंखा समेत अन्य उपकरणों में आग लग गयी, लेकिन अस्पताल में भरती बंडामुंडा के लोको पायलट डीएन डांगिल की सूझबूझ से आग पर […]
बंडामुंडा के लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्र से बुझायी आग
चक्रधरपुर : रेलवे अस्पताल के मेल वार्ड में शॉट सर्किट से पंखा समेत अन्य उपकरणों में आग लग गयी, लेकिन अस्पताल में भरती बंडामुंडा के लोको पायलट डीएन डांगिल की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना शुक्रवार रात करीब ढाई बजे की है. रेलवे अस्पताल के पुरुष वार्ड में सभी मरीज सो रहे थे. इस दौरान शॉट सर्किट से वार्ड के बेड नंबर-18 के ऊपर लगे पंखे में लगा गयी. वहीं वार्ड के अंडर ग्राउंड वायरिंग से भी धुआं निकलने लगा.
देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं भर गया. इससे सोये मरीजों की नींद खुल गयी और हो-हल्ला करने लगे. इससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. ड्यूटी पर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने रेल अधिकारियों व चिकित्सकों को सूचित किया. वार्ड में भरती लोको पायलट डीएन डांगिल ने अस्पताल के अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाया. श्री डांगिल ने बताया कि उन्हें अग्निशामक यंत्र को चलाने और आग बुझाने का प्रशिक्षण प्राप्त है. उन्होंने आग बुझाने के लिए सबसे पहले अग्निशामक यंत्र के एक्सपायरी डेट की जांच की, इसके बाद उसका उपयोग किया गया. उन्होंने बताया कि वायरिंग जलने के कारण आग तेजी से सीलिंग की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
इसी फैन में शॉट सर्किट से लगी आग. आग पर बुझाने वाले रेलवे कमर्चारी डीएन डांगिल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement