30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक हथियार संग प्रखंड कार्यालय घेरा

नोवामुंडी : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में बुधवार को आठ संगठनों के लोग पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतरे. प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. नोवामुंडी मुख्य चौक पर सीएम व विधायक गीता कोड़ा का पुतला फूंका. मानकी मुंडा संघ ने राज्यपाल के […]

नोवामुंडी : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में बुधवार को आठ संगठनों के लोग पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतरे. प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. नोवामुंडी मुख्य चौक पर सीएम व विधायक गीता कोड़ा का पुतला फूंका. मानकी मुंडा संघ ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.

कहा गया कि संशोधन होने पर आदिवासी समाज जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. जमीन बचाओ समन्वय समिति के संयोजक डेवाराम तुबिड ने दीरी बुरु ओते हासा आबुआ दिकु जारी काबुआ का नारा दिया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य इजहार राही, जयराम बारजो, बामेया पुरती, बिक्रम चांपिया, गंगाधर लागुरी, सागर लागुरी, बामेया बोबोंगा, अजय पुरती, अंबिका दास, सागर लागुरी, रीना बालमूचु, गणेश केराई, नरसिंह चांपिया, घोसवा बारजो, माइकल तिरिया, नरपति लागुरी, गणेश केराई समेत अन्य ने विचार व्यक्त किया.

कुमारडुंगी बीडीओ को झामुमो ने ज्ञापन सौंपा: चाईबासा. सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा. बताया गया कि संविधान के अनुसार जनजातीय परामर्श परिषद (टीएसी) की मंजूरी के बाद राज्यपाल और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने पर एक्ट में संशोधन किया जा सकता है.
सीएनटी में संशोधन बरदाश्त नहीं करेंगे : चाईबासा. तांतनगर प्रखंड परिसर में केंद्रीय उपाध्यक्ष मुंडा सनातन सिंकू की अध्यक्षता में सीएनटी व एसपीटी एक्ट के विरोध में बैठक की. ग्रामीण व रैयतों ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी में संशोधन बर्दाशत नहीं किया जायेगा. गैर आदिवासियों के हित को ध्यान में रखकर संशोधन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. बैठक में सुशील कालुंडिया, जुंबल मुंडा, प्रताप सिंह कालुंडिया, सुभाष बिरूली, हारिश चंद्र सावैंया, जेनाराम करवा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें