शाम को अचानक शरीर में कंपकपी हुई, अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ा
Advertisement
केंदपोसी में कैंप ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान की मौत
शाम को अचानक शरीर में कंपकपी हुई, अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ा मौत के कारण का नहीं चला पता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में जीआरपी परिजन शव लेकर पैतृक गांव आजमगढ़ जिला (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गये चाईबासा : डांगुवापोसी रेल थानांतर्गत केंदपोसी कैंप में तैनात जीआरपी जवान राधेश्याम राय (45) की […]
मौत के कारण का नहीं चला पता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में जीआरपी
परिजन शव लेकर पैतृक गांव आजमगढ़ जिला (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गये
चाईबासा : डांगुवापोसी रेल थानांतर्गत केंदपोसी कैंप में तैनात जीआरपी जवान राधेश्याम राय (45) की रविवार शाम शरीर में कंपकंपी के बाद मौत हो गयी. सोमवार की सुबह जगन्नाथपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. परिजन शव लेकर पैतृक गांव यूपी के अाजमगढ़ जिला के जीआनपुर थानांतर्गत कटाईउलीमुद्दीनपुर ले गये. जानकारी के अनुसार रविवार को राधेश्याम राय केंद्रपोसी कैंप में ड्यूटी पर थे. शाम पांच बजे अचानक उनका शरीर कांपने लगा. इसकी जानकारी कैंप में ड्यूटी कर रहे एक साथी ने डांगुवापोसी के रेलवे थाना को दी. डांगुवापोसी जीआरपी के पदाधिकारी पहुंचे और उसे जगन्नाथपुर अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल पहुंची, तो पता चला पिताजी दुनिया से चले गये. सूचना मिलते ही परिजन सोमवार की सुबह झारसुगड़ा (ओड़िशा) से सदर अस्पताल पहुंचे. उनकी पत्नी, बेटी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल था. बेटी नेहा राय ने बताया कि रविवार की रात फोन से बताया गया कि आपके पिताजी की तबीयत खराब है. इसके बाद एक स्टाफ भी घर पहुंचे. स्टाफ ने बताया कि राधेश्याम राय की तबीयत खराब हो गयी है. रात में ट्रेन नहीं होने के कारण सोमवार की सुबह मां श्रीकांती राय और दो भाई अंकित राय और अनुप राय के साथ झारसुगड़ा से चक्रधरपुर पहुंची. वहां से बस पकड़ कर चाईबासा सदर अस्पताल पहुंची. यहां पहुंची, तो पता चला पिताजी हमें छोड़कर दुनिया से चले गये.
2014 में डांगुवापोसी तबादला हुआ था. बेटी नेहा राय ने बताया कि उसके पिताजी इसके पूर्व झारसुगड़ा (ओड़िशा) में पदस्थापित थे. वर्ष 2014 के मई में उनका तबादला डांगुवापोसी हो गया. पूरा परिवार झारसुगड़ा में ही रहता है. उसके पिताजी पहले से बीमार नहीं थे.
राधेश्याम राय केंदपोसी में कैंप ड्यूटी पर थे. दिन में खाना खाकर सो गये. शाम करीब पांच बजे सो कर उठे. उसके बाद तबीयत खराब हो गयी. जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार, एकराम, पवन कुमार पासवान समेत स्टाफ उन्हें लेकर चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
तुलसी पाल, इंस्पेक्टर, डांगुवापोसी रेल थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement