गोइलकेरा की बीअोआइ शाखा में दो दिनों से कैश नहीं
Advertisement
मनोहरपुर में मोबाइल मिनी एटीएम सेवा शुरू
गोइलकेरा की बीअोआइ शाखा में दो दिनों से कैश नहीं गोइलकेरा : गोइलकेरा की बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार की दोपहर 11 बजे से कैश नहीं होने के कारण ग्राहक निकासी नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण बैंक में नोटों की बदली भी नहीं हो पा रही है. शनिवार को वृद्धों को पैसे देने […]
गोइलकेरा : गोइलकेरा की बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार की दोपहर 11 बजे से कैश नहीं होने के कारण ग्राहक निकासी नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण बैंक में नोटों की बदली भी नहीं हो पा रही है. शनिवार को वृद्धों को पैसे देने की घोषणा के बावजूद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. वहीं केनरा बैंक शाखा में महज दो से तीन वृद्ध ही नोटों की बदली कर पाये.
दो हजार नोट ने बढ़ायी परेशानी. दो हजार नोट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दो हजार रुपया खुदरा कराने को लेकर लोगों को भटकना पड़ रहा है. हालात यह है कि अब तो लोग दो हजार के नोट को वापस जमा भी करने लगे हैं. वहीं बैंकों में भी सबसे अधिक 2 हजार के नोट की उपलब्धता बतायी जा रही है. गुम हुआ प्रमाण पत्र.
नोट बदलवाने के चक्कर में एक ग्राहक का आधार समेत बैंक का दस्तावेज गुम हो गया. घटना बैंक ऑफ इंडिया के बाहर घटी. जानकारी अनुसार नोट बदलवाने आये गम्हरिया निवासी संतोष अंगरिया का प्रमाण पत्र गुम हो गया, जो एक झोले में था. इसके अलावा झोले में एटीएम कार्ड, मैट्रिक व इंटर प्रमाण पत्र व चार्जर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement