19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी कमेटियां गठित केयू.द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक

कमेटी में छात्र प्रतिनिधि भी होंगे शामिल सभी डीन, एचओडी व प्राचार्यों को मिली जिम्मेवारी चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 28 नवंबर को हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर एक कोर कमेटी समेत विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में […]

कमेटी में छात्र प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

सभी डीन, एचओडी व प्राचार्यों को मिली जिम्मेवारी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 28 नवंबर को हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर एक कोर कमेटी समेत विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें कुलपति डॉ सिंह ने समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तैयारी को लेकर गठित कमेटियों में डीन, एचओडी व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्यों को शामिल किया गया है.
इनके अलावा आयोजन समिति में विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कुलपति ने कहा कि विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों को भी कमेटी में जगह दी जायेगी, ताकि उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके. कुलपति ने सभी प्रभारी प्राचार्यों अपने-अपने कॉलेज के टॉपर सूची हासिल कर लेने का निर्देश दिया. ताकि उन्हें मालूम हो कि उनके कॉलेज के कितने टॉपर है. 28 नवंबर से पूर्व सारी तैयारी पूरी की जानी है. इसे लेकर विवि प्रशासन ने एक कोर कमेटी का गठन किया है, जो प्रतिदिन बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेगी. इस कमेटी में डीन व एचओडी को शामिल किया गया है
बैठक में मुख्य रूप से प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, डॉ शुक्ला महंती, डॉ आशा मिश्रा, डॉ एसएस रजी, डॉ स्पार्कलीन देई, प्रो कस्तुरी बोयपाई, डॉ एके झा, डॉ जेपी मिश्रा, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ शिव कुमार सिंह, डॉ राम प्रवेश प्रसाद समेत विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्या / प्रभारी प्राचार्य व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें