चाईबासा : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति व अन्य विकास की योजनाओं का प्रस्ताव दिया. जनप्रतिनिधियों की ओर से दी गयी योजनाओं को ग्रामसभा में स्वीकृत कराने का डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सुझाव दिया.
एसपी डॉ माइकल राज एस ने बंदगांव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित एरिया पोडंगेर और जलासर में घर-घर तक पानी पहुंचाने का प्रस्ताव दिया. इस पर शीघ्र अमल करने की बात कही गयी. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पुरनिया +2 उच्च विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने मांग की. समिति ने इसे ग्रामसभा से पास कराने की बात कही. इसके बाद इसका डीपीआर बनाकर कार्य शुरू करने को कहा गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने भी अपने क्षेत्र में पेजयलपूर्ति का प्रस्ताव रखा. मौके पर विधायक शशिभूषण सामड, निरल पुरती, डीडीसी सीपी कश्यप, सांसद प्रतिनिधि दिनेश नंदी समेत जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.