चाईबासा : मिलावटी मिठाई की धरपकड़ के लिए शनिवार को फूड पदाधिकारी ने शहर के सात मिष्ठान दुकानों पर छापा मारा़ इस दौरान दूध से बने खोवा और पनीर से बने मिष्ठान की जांच कर नमूने एकत्रित किया गया़ सभी दुकानों से चार-चार नमूने लिये गये़ छापेमारी टीम द्वारा लिये गये चार-चार नमूने की राशि भुगतान किया गया़
फुड पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने बताया कि दुकानों से लिये गये नमूने को प्रयोगशाला रांची भेजा जायेगा़ छापामारी टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार दूबे भी शामिल थे़े