मनोहरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी यादव द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंता को ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त एक मांग पर सौंपा गया है. पत्र में लाइनपार बाजार क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी है. पत्र में करीब 50 की बाजार क्षेत्र के दुकानदारों के हस्ताक्षर हैं.
कोलेबिरा-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क मार्ग पर मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग से वन विभाग चेकनाका के बीच ग्रामीणों द्वारा चार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी है. हस्ताक्षर करने वालों में रामकृष्ण यादव, सकलदीप यादव, भरत सिंह, प्रमोद यादव, रामा यादव, रंजीत दास, सुदर्शन साहू, किशोर गोप, भीमसेन साहू, उदयनाथ बिहारी, विमल नायक, राजेश गुप्ता, नरेश शर्मा, हरिश महतो, अरुण सिंह, अमित यादव, नीलांबर महतो आदि शामिल हैं.