चक्रधरपुर-सोनुवा सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण का मामला
Advertisement
रैयतों का सत्यापन कार्य शुरू, मिलेगा मुआवजा
चक्रधरपुर-सोनुवा सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण का मामला सरकारी दर से चार गुना अधिक मिलेगा मुआवजा मानकी-मुंडा की मौजूदगी में चला सत्यापन का कार्य चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-सोनुवा सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिन रैयतों की जमीन अधिग्रहित की गयी है, उन्हें अब मुआवजा मिलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिला […]
सरकारी दर से चार गुना अधिक मिलेगा मुआवजा
मानकी-मुंडा की मौजूदगी में चला सत्यापन का कार्य
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-सोनुवा सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिन रैयतों की जमीन अधिग्रहित की गयी है, उन्हें अब मुआवजा मिलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिला भू-अर्जन विभाग द्वारा गुरुवार को कुर्सीनामा के सत्यापन का कार्य पूरा किया गया. कुर्सीनामा सत्यापन का कार्य स्थानीय मानकी-मुंडा की मौजूदगी में हुआ. चक्रधरपुर के जेनाबेड़ा गांव के पास कैंप लगाकर सत्यापन का कार्य किया गया. इस अवसर पर मानकी कैलाश जामुदा के अलावा मुंडा सेलाई बोदरा, मुंडा शत्रुघ्न बोदरा, छोटे लाल आदि मौजूद थे. जिला भू-अर्जन विभाग के अमीन जलेश्वर प्रसाद सिंहदेव, पाणु साहु, संजय मिस्त्री की मौजूदगी में कार्य किया गया.
अमीन ने बताया कि जल्द ही रैयतों को पत्र भेज कर भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. इन गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा : रामचंद्र पुर के 64 किसान, बुढ़ीगोड़ा के 13, जेनाबेड़ा के 64, पुसालोटा राजगांव के 37, बालीपोस के 2 किसानों को मुआवजा राशि दी जायेगी. कुर्सीनामा सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद अब अगले चरण में राशि का भुगतान किया जायेगा.
अमीन ने बताया कि सरकारी दर से चार गुणा अधिक राशि किसानों को दी जायेगी. वर्तमान सभी गांवों में जमीन की सरकारी दर अलग-अलग है. जमीन के सरकारी दर पर ही राशि दी जायेगी. मकान का मुआवजा भी सरकारी दर पर ही जायेगी. श्री सिंहदेव ने बताया कि जिन गांव के किसानों की जमीन एक साल पहले मापी की गयी थी, उसे मुआवजा राशि का भुगतान हो रहा है, जिनकी मापी नहीं हो पायी है, वहां जल्द मापी होगी.
रैयतों का सत्यापन करते पदाधिकारी व उपस्थित ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement