19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज में पीजी इन योगा थैरेपी को स्वीकृति

वोकेशनल सेल की बैठक कॉलेजों ने सही से रिपोर्ट नहीं किया जमा, 27 को पुन: वोकेशनल सेल की बैठक चाईबासा : वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में इस साल से पीजी इन योगा थैरेपी की पढ़ाई होगी. सीटों की संख्या 40 होगी. कोल्हान विश्वविद्यालय वोकेशनल सेल ने कॉलेज की ओर से दिये गये संबंधित प्रस्ताव को गुरुवार […]

वोकेशनल सेल की बैठक

कॉलेजों ने सही से रिपोर्ट नहीं किया जमा, 27 को पुन: वोकेशनल सेल की बैठक
चाईबासा : वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में इस साल से पीजी इन योगा थैरेपी की पढ़ाई होगी. सीटों की संख्या 40 होगी. कोल्हान विश्वविद्यालय वोकेशनल सेल ने कॉलेज की ओर से दिये गये संबंधित प्रस्ताव को गुरुवार को स्वीकृति प्रदान कर दी. लेकिन बीसीए कोर्स पर अगली बैठक में निर्णय होगा. कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में गुरुवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में वोकेशनल सेल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्सेज पर विचार-विमर्श किया गया.
जेएलएन कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, टाटा कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, वीमेंस कॉलेज समेत अन्य वैसे कॉलेज जहां बीसीए की पढ़ाई इस साल से आरंभ हो गयी है, वहां की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. कॉलेजों की ओर से बैठक में समय सारणी, बजट, विद्यार्थियों की संख्या तथा शिक्षकों की संख्या संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गयी.
लेकिन कॉलेजों की रिपोर्ट को अधूरा बताते हुए कुलपति ने नाराजगी जतायी. उन्होंने पुन: 27 अक्तूबर को बैठक बुलायी. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में कॉलेज प्रभारी अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपे. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर पतंजलि के साथ योगा कोर्स चलाने के लिये एमओयू कर चुका है.
यह विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज है, जहां योगा की पढ़ाई होने आरंभ होने जा रही है. बैठक में मुख्य रूप से एफए मधुसूदन, कुलसचिव डॉ एससी दास, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि, एफओ सुधांशु कुमार, सांइस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानविकी डीन डॉ शशिलता, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, सीवीसी, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी, डॉ उषा शुक्ला, प्रो कस्तूरी बोयपाई समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. एमफिल का रेग्युलेशन नहीं हुआ पास.
वोकेशनल सेल की बैठक में एमफिल रेग्युलेशन को फिलहाल पास नहीं किया गया है. आगामी बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. हालांकि रेग्युलेशन बन कर तैयार है. रेग्युलेशन पारित होने के बाद उसे सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय में उसे लागू किया जायेगा.
बीएससी इन सीए कोर्स पर भी विचार-विमर्श. कॉलेजों में चल रहे बीएससी इन कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स पर भी विचार-विमर्श किया गया. कॉलेजों को इस कोर्स के विद्यार्थियों की स्थिति तथा शिक्षकों की संख्या को समेकित कर जमा करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि बीएसी इन सीए कोर्स के बदले इस साल से बीसीए कोर्स विवि की ओर से चलाया जा रहा है.
बीसीए का मामला लटका
वोकेशनल सेल की बैठक में शामिल कुलपति व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें