चाईबासा : नगर पर्षद चाईबासा द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ दुर्गा पंडाल की रैंकिंग में महासप्तमी व महाष्टमी पूजा तक गांधी टोला का दुर्गापूजा पंडाल 580 अंकों के साथ नंबर एक पोजिशन पर बना हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर 480 अंकों के साथ पिल्लई हॉल तथा 408 अंकों के साथ रविंद्र भवन तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे नंबर पर टुंगरी पूजा पंडाल-368 अंक, पांचवें नंबर पर अमला टोला, 321 अंक, छठे नंबर पर पोस्ट ऑफिस चौक 278 अंक, सातवें नंबर पर कुम्हारटोली 253 अंक,
आठवे नंबर पर सेन टोला 248 अंक, नवें नंबर पर गणेश मंदिर-213 अंक, दसवें नंबर पर गाड़ी खाना-210 अंक, ग्यारह नंबर पर बांधपाड़ा-208 अंक, बारहवें नंबर पर मेरी टोला-135 अंक, तेरहवें नंबर पर बरकंदाज टोली 103 अंक तथा चौदहवें नंबर पर 86 अंक पुलहातु दुर्गा पूजा पंडाल ने जगह बनायी है. उक्त जानकारी देते हुये कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश दूबे के नेतृत्व में स्वच्छ पंडाल के चयन हेतु एक टीम का गठन किया गया है. जो विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर स्वच्छता के आधार पर पूजा पंडालों का रैंकिंग कर रही है. इस दौरान स्वच्छता, डस्टबीन का उपयोग, प्लास्टिक की जगह जूट का उपयोग आदि को आधार बनाया गया है.