अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव ने डीसी से की शिकायत
Advertisement
बीडीओ की मिलीभगत से योजना में हुई धांधली
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव ने डीसी से की शिकायत सदर प्रखंड में अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना में पैसे लेकर हुआ चयन मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व उपप्रमुख की पत्नी का बगैर ग्राम सभा के चयन परमपंचो गांव योजना के लिए नन मैट्रिक उम्मीदवार का हुआ […]
सदर प्रखंड में अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना में पैसे लेकर हुआ चयन
मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग
20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व उपप्रमुख की पत्नी का बगैर ग्राम सभा के चयन
परमपंचो गांव योजना के लिए नन मैट्रिक उम्मीदवार का हुआ चयन
चाईबासा :मुख्यमंत्री अनुसूचित जन जाति ग्राम विकास योजना में युवक-युवतियों का चयन गलत ढंग से किया जा रहा है. उक्त आरोप अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव साधुचरण सिंह कुटिया ने लगाया है. उन्होंने इस बाबत डीसी को पत्र लिखा है. योजना के तहत ग्रामसभा से शिक्षित युवक युवतियों का चयन कर राशि उपलब्ध कराना था. प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण मुंडा व जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पैसे के बल पर अपने लोगों का चयन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के बड़ा गुईरा से बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ब्राजिल सुंडी की पत्नी कल्पना सुंडी और प्रखंड उपप्रमुख गुलशन सुंडी की पत्नी गीता सुंडी का चयन हुआ है. इनका चयन ग्रामसभा से नहीं किया गया है. बैगर प्रशिक्षण कराये इनके नाम से पैसा निकाला जा रहा है. इसी प्रखंड के करलाजोड़ी पंचायत के परमपंचो गांव में इसी प्रकार नन मैट्रिक का चयन किया गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. इसके साथ मामले के आरोपी बीडीओ व अन्य पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement