चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम आरंभ हो गया है. शहर के कुल 10 स्थान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे. चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत भारत भवन चौक, असलम चौक, पवन चौक, एसबीआइ बैंक, थाना मोड़, गुदड़ी बाजार, भगत सिंह चौक, प्रेम निवास चौक, एतवारी बाजार,
कॉलेज रोड भाया बड़ी मस्जिद के पास, भारत भवन के पीछे दंदासाई रोड में सीसीटीवी कैमरा लगेगा. जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर पवन चौक से सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम आरंभ हो गया है. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि शहर में शांति-व्यवस्था के लिए सीसीटीवी लगाया जा रहा है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोगों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि कि कंट्रोल रूम कहां बनेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. चक्रधरपुर थाना या नगर पर्षद कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है. कैमरा लगाने का कार्य युद्ध पर चल रहा है.