चाईबासा : प्राथमिक विद्यालय गाड़ीखाना और मजिस्ट्रेट कॉलोनी विद्यालय प्रबंध समिति और माता-समिति की संयुक्त बैठक गाड़ीखाना विद्यालय में डीएसइ नीलम आइलिन टोप्पो के निर्देश पर बुलायी गयी. बैठक में मजिस्ट्रेट कॉलोनी के विद्यालय को गाड़ीखाना विद्यालय में विलय कर दिये जाने के प्रभार का लेन-देन किया गया.
इसके साथ ही दोनों विद्यालयों के पुराने समितियों को भंग कर एक संयुक्त समिति का पुनर्गठन किया गया. डीएसई के लिखित निर्देश पर गाड़ीखाना विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रमंती सुंडी को मजिस्ट्रेट कॉलोनी विद्यालय का प्रभार सौंप दिया गया. संयुक्त प्रबंध समिति और माता-समिति का भी पुनर्गठन किया गया. जिसमें मनोज कारवा को अध्यक्ष और सीता कारवा को उपाध्यक्ष चुना गया. जबकि संयोजक के पदेन पद पर रमंती सुंडी के नाम की घोषणा की गयी.
वहीं माता-समिति में अध्यक्ष मनोज कारवा, संयोजिका सुनीता कारवा चुने गये.चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राज्य साधन सेवी मनोज कुमार उपस्थित थे. मौके पर वार्ड पार्षद गंगा कारवा, जिला परिवर्तन दल व प्रखंड परिवर्तन दल के सदस्य क्रमश: रानी पूनम व कृष्णा देवगम समेत दोनों विद्यालयों के शिक्षिकाएं और काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे. बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक सह एसआरपी मनोज कुमार ने पुनर्गठित समिति का प्रतिवेदन डीएसई को सुपर्द करने की बात कही.