डीसी ने बुलायी आपात बैठक, मलेरिया से निबटने का बना वर्क प्लान
Advertisement
बांडीजारी में मिले मलेरिया के 78 मरीज
डीसी ने बुलायी आपात बैठक, मलेरिया से निबटने का बना वर्क प्लान बांडीजारी में सिविल सर्जन ने कैंप लगा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की मलेरिया से एक दर्जन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन चाईबासा : टोंटो प्रखंड के बांडीजारी गांव में रविवार को मलेरिया के 54 मरीज मिले थे. दूसरे दिन […]
बांडीजारी में सिविल सर्जन ने कैंप लगा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की
मलेरिया से एक दर्जन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन
चाईबासा : टोंटो प्रखंड के बांडीजारी गांव में रविवार को मलेरिया के 54 मरीज मिले थे. दूसरे दिन कैंप लगाकर खुद सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. कुल 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जिसमें, 24 लोगों में मलेरिया पाया गया. दोनों दिन मिलाकर अब मलेरिया के मरीजों की संख्या 78 पहुंच गयी है. गांव वालों के अनुसार बांडीजारी गांव में मलेरिया से दर्जन भर लोगों के मरने की खबर पर प्रशासन हरकत में आया है. मौके पर विधायक दीपक बिरूवा ने कैंप कर मरीजों का हालचाल पूछा. टोंटो बीडीओ भी कैंप में मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग के डॉ जगत भूषण प्रसाद, डॉ संजय कुजूर, अजमत अजीम ने मरीजों की जांच की.
मलेरिया से निबटने के लिए वर्क प्लान हुआ तैयार. टोंटो के बांडीजारी गांव में हुई दर्जन भर मौत के बाद डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मलेरिया विभाग के अफसरों के साथ आपात बैठक की. डीसी ने मलेरिया से निबटने के लिए वर्क प्लान तैयार किया. बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ठीक से मरीजों का इलाज करने की बात कही. डीसी ने मलेरिया से हुई मौत की जांच का आदेश दिया. डीआरडीए निदेशक को मलेरिया से हुई मौत की जांच करने का निर्देश दिया गया.
ये वर्क प्लान हुआ तैयार
प्रतिदिन बांडीजारी गांव में अभी मलेरिया की जांच होगी
प्रत्येक हेल्थ सब सेंटर में दो एमपीडब्लयू, दो एएनएम की टीम गठित होगी
सभी टीम में एक बाइकर्स टीम होगी
सभी हेल्थ सब सेंटर क्षेत्र के लोगों के ब्लड सैंपल लिया जायेगा
बाइकर्स दल 12 घंटे में ब्लड जांच कर रिपोर्ट चिकित्सक तक पहुंचायेगा
हाटगम्हरिया के जयपुर, मुंदड़ा पंचायत में हेल्थ शिवर लगाकर मरीजों की होगी जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement