चाईबासा : 9 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास चाईबासा में कोल्हान के सभी मुखिया अौर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. इसके लिए उपायुक्त ने आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत को प्रभारी पदाधिकारी तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह अौर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को सहायक पदाधिकारी नियुक्त किया है. […]
चाईबासा : 9 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास चाईबासा में कोल्हान के सभी मुखिया अौर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. इसके लिए उपायुक्त ने आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत को प्रभारी पदाधिकारी तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह अौर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को सहायक पदाधिकारी नियुक्त किया है.
सभी मुखिया अौर स्वयंसेवकों को चाईबासा ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की जायेगी अौर बीडीअो को इसका संपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. हर प्रखंड से जाने वाले मुखिया अौर स्वयंसेवकों के साथ प्रखंड के एक-एक सुपरवाइजर भी जायेंगे. जिले में 230 मुखिया( 231 में से एक की मौत हो चुकी है) अौर 875 स्वयंसेवक हैं.
जिले से 875 स्वयंसेवक जायेंगे चाईबासा
सरकार के आदेशानुसार अब तक आये आवेदनों के आधार पर जिले में 875 स्वयंसेवकों का चयन किया जा चुका है. अब तक किसी स्वयंसेवक को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. सभी चयनित स्वयंसेवकों को बीडीअो की अोर से पत्र भेजा गया है.
बहरागोड़ा- 104
चाकुलिया- 75
धालभूूमगढ़- 44
गुड़ाबांधा- 25
डुमरिया- 38
घाटशिला- 83
मुसाबनी- 74
पोटका- 130
पटमदा- 58
बोड़ाम- 45
जमशेदपुर- 200