भवन निर्माण. राशि गबन के आरोप में कार्रवाई
Advertisement
छह शिक्षक सस्पेंड, आठ पारा शिक्षक बरखास्त
भवन निर्माण. राशि गबन के आरोप में कार्रवाई 15 सितंबर तक सभी बीइइओ व बीपीओ की छुट्टी रद्द बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाने वाले निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई चाईबासा : स्कूल भवन निर्माण की राशि की निकासी कर भवन निर्माण नहीं करने के आरोप में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने छह शिक्षक […]
15 सितंबर तक सभी बीइइओ व बीपीओ की छुट्टी रद्द
बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाने वाले निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई
चाईबासा : स्कूल भवन निर्माण की राशि की निकासी कर भवन निर्माण नहीं करने के आरोप में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने छह शिक्षक को सस्पेंड कर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का आदेश दिया है. उक्त आदेश उपायुक्त ने शनिवार को समाहरणालय में अायोजित शिक्षा विभाग की बैठक में दिया. बैठक में उन्होंने टोंटो प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 8 पारा शिक्षकों को बरखास्त कर उन पर सर्टिफिकेट केस करने का डीसी ने आदेश दिया.
इन सभी पारा शिक्षकों पर स्कूल भवन निर्माण की राशि निकासी कर कार्य पूरा नहीं करने का आरोप है. स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है. आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए डीसी ने आगामी 15 सितंबर तक सभी बीइइओ व बीपीओ की छुट्टी रद कर दी.
स्कूली बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने का बीइइओ ने आदेश दिया. मौके पर डीइओ प्रदीप चौबे,डीएसइ, एडीपीओ तथा विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे.
खूंटी में नियुक्त गबन के आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा. बंदगांव के प्राथमिक विद्यालय तिरला में नियुक्त पारा शिक्षक की बहाली अब खूंटी में सरकारी शिक्षक के तौर पर हो गयी है. बंदगांव के तिरला प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए उक्त शिक्षक ने भवन निर्माण की राशि की निकासी भवन का कार्य पूरा नहीं किया है. डीसी ने गबन के आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र खूंटी डीसी को भेजने का आदेश दिया. टोंटो के 8 पारा शिक्षक होंगे बरखास्त. टोंटो प्रखंड में कुल 15 स्कूल में से अभी सात स्कूल में ही स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. शेष आठ स्कूलों में भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. इन आठ स्कूलों के पारा शिक्षकों की लापरवाही से भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है. डीसी ने आठों पारा शिक्षक को बरखास्त कर सर्टिफिकेट केस करने का आदेश दिया.
नप कर्मियों की हड़ताल नौ से: पेंशन व वेतनभोगी को नियमित करने की मांग को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ने 9 से 13 सितंबर तक सभी निकायों में सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है. मुख्य संरक्षक काशीनाथ साह ने बताया कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 21 से नप परिषद में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.
सीकेपी के शिक्षक हरीश पर होगा फर्जीवाड़ा का केस: चक्रधरपुर के शिक्षक के हरिश गागराई पर डीसी ने फर्जीवाड़ा का केस करते हुए सर्टिफिकेट केस करने का आदेश दिया. हरिश ने तीन माह में स्कूल भवन पूरा करने का शपथ पत्र दिया था. डीसी ने झूठा शपथ पत्र देने के आरोप में फर्जीवाड़ा का केस करने तथा स्कूल भवन पूरा नहीं करने के आरोप में सर्टिफिकेट केस करने का आदेश बीईईओ को दिया.इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई: खुंटपानी के बड़ालागिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, तांतनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चुआम के प्रधान शिक्षक, चक्रधरपुर के प्राथमिक विद्यालयय कोटसोना, हाटगम्हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हालीबुरू के प्रधान शिक्षक पर सर्टिफिकेट केस कर निलंबन करने की कार्रवाई करने का डीसी ने आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement