30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक हाटों से टैक्स वसूलेगी पंचायत समिति

पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए लिया गया निर्णय बालू घाटों की होगी बंदोबस्ती तांतनगर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक कोकचो सहित अन्य गांव में चल रहे अवैध शराब अड्डा बंद करने का आदेश तांतनगर : पंचायत का विकास के लिए पंचायत समिति साप्ताहिक हाटों से टैक्स वसूली करेगी. वहीं बालूघाटों […]

पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए लिया गया निर्णय

बालू घाटों की होगी बंदोबस्ती
तांतनगर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक
कोकचो सहित अन्य गांव में चल रहे अवैध शराब अड्डा बंद करने का आदेश
तांतनगर : पंचायत का विकास के लिए पंचायत समिति साप्ताहिक हाटों से टैक्स वसूली करेगी. वहीं बालूघाटों की पहचान कर बंदोबस्ती की जायेगी. तांतनगर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रमुख सुनील कुमार सामड की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसमें उक्त निर्णय लिया गया. वहीं पंचायत समिति की मासिक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया. लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी को शो कॉज कर अवहेलना का मामला चलाया जायेगा.
बैठक में लाभुकों का बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया गया.
इसे लेकर कमेटी बनाकर पर जांच की जायेगी. तांतनगर ओपी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलर लाइट लगाने को मंजूरी दी गयी. वन्य जीवों से प्रभावित परिवार को विभाग की ओर से जल्द मुआवजा देने की घोषणा की गयी. रोजगार बढ़ाने के लिए श्रम विभाग की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के लिए विभाग अपने खर्च पर महत्वपूर्ण जगहों पर होर्डिंग लगायेगा. अखबारों में विज्ञापन भी दिया जायेगा. कोकचो सहित अन्य गांव में चल रहे अवैध शराब अड्डा जल्द बंद करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया. बताया गया कि प्रखंड में 15,975 राशन कार्डधारी हैं. इसमें 5243 अंत्योदय कार्डधारी हैं. प्रति सदस्य को 5 किलो चावल व तीन लीटर केरोसिन दिया जाना है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एसएससी डाटा सूची में शामिल लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन देना है. बैठक में बीइइओ, एमओ, बीएओ, ओपी तांतनगर, वन विभाग, बिजली विभाग व मोटाय बानरा, नदी कालुंडिया, जयमंति पुरती, दम्यंति सुंडी, सुनीता बानरा मौजूद थे.
बैठक में झपकी ले रहे थे पदाधिकारी
प्रखंड कार्यालय सभागार में तीन सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद बैठक में मौजूद पदाधिकारी झपकी ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें