तांतनगर : तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर स्थिति में है. भवन के भीतर छज्जे से अकसर प्लास्टर गिरता रहता है. अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार मौत के साये में यहां डॉक्टर, कर्मचारी व मरीज रहते हैं. अस्पताल में प्रसव से लेकर पैथोलॉजी जांच, दवा वितरण, चेकअप आदि किया जाता है.
Advertisement
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर, गिरता है प्लास्टर
तांतनगर : तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर स्थिति में है. भवन के भीतर छज्जे से अकसर प्लास्टर गिरता रहता है. अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार मौत के साये में यहां डॉक्टर, कर्मचारी व मरीज रहते हैं. अस्पताल में प्रसव से लेकर पैथोलॉजी जांच, दवा वितरण, चेकअप आदि किया जाता है. 40 साल से ज्यादा […]
40 साल से ज्यादा पुराना है भवन
तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन 40 साल से ज्यादा पुराना है. यहां सात डॉक्टरों का पद स्वीकृत है. केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी शशि कुमार सिंह व डॉ मोहम्मद सलीम कार्यरत हैं. इनके अलावा एक फार्मासिस्ट, दो लैब टेक्नीशियन, एक क्लर्क व एक अनुसेवी कार्यरत है. वहीं टीबी व मेलेरिया के डॉक्टर कॉट्रैक्ट पर हैं.
नहीं है एंबुलेंस की व्यवस्था
तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को रेफर करने व अपातकालीन स्थिति में मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है. मरीज को निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है. केंद्र में प्रसव के लिए तीन ममता वाहनों का रजिस्ट्रेशन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement