30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कार के बगैर मनुष्य पशु के समान : लालमुनी

चाईबासा : संस्कार के बगैर जीवन पशु के समान है. संस्कार वाला व्यक्ति ही सही मार्ग पर चलकर काफी ऊंचाई तक जा सकता है. इसलिए बच्चों को बचपन से ही संस्कार देनी चाहिये. उक्त बातें जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूरती ने रविवार को कही. वे अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती चाईबासा की ओर से रविवार […]

चाईबासा : संस्कार के बगैर जीवन पशु के समान है. संस्कार वाला व्यक्ति ही सही मार्ग पर चलकर काफी ऊंचाई तक जा सकता है. इसलिए बच्चों को बचपन से ही संस्कार देनी चाहिये. उक्त बातें जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूरती ने रविवार को कही.

वे अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती चाईबासा की ओर से रविवार को पिल्लई हॉल में श्री कृष्ण रुप सज्जा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि धर्म से जुड़े इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से अपनी कला संस्कृति के प्रति बच्चों में जागरूकता आती है. मौके पर प्रतिभागियों ने कृष्ण व राधा के स्वरूप में झांकी प्रस्तुत की. कुछ प्रतिभागी जहां कृष्ण बाल रूप में दिखे. वहीं कुछ प्रतिभागियों को कृष्ण यौवन के रूप में दिखे.
वहीं राधा के वेष में भी बालिकाओं ने जलवा दिखाया. मौके पर डॉ शशिलता जयसवाल, स्वाति मुखर्जी, जगन्नाथ मुंडा, डॉ रूमेला घोष, तनुश्री चक्रवर्ती, स्वती मुखर्जी, भरत लाल मुंधड़ा, अनामिका बोसा, उर्मी पाल, सोनी ओझा, सिद्धार्थ प्रसाद, अम्बर कुमार मधुर, सुष्मिता चटर्जी, कमल लोहरा, सुशांत निषाद, मनिष अग्रवाल, शांतु मधेशिया, जितेंद्र वर्मा, मोरनसिंह पूर्ति आदि उपस्थित थे.
पांच माह से सेविकाओं को नहीं मिला मानदेय
जगन्नाथपुर.झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ रस्सैल उच्च विद्यालय में रविवार को बैठक की गयी. बैठक सेविकाओं ने कहा कि जगन्नाथपुर प्रंखड की सेविकाओं का मासिक मानदेय बीते 5 माह से लंबित है.
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि इस संबंध में सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. समस्या का समाधान करने की मांग की जायेगी. मौके पर सचिव मानसिंह तिरिया, सेविका विमला पिंगुवा, कमला सुंडी, सरस्वती गुरी, जीरामनी बोबोंगा, हर्षमति हेम्ब्रम, गोरबारी सिंकू, रोयवारी चातर, बुधनी सिंकू, शुरु सिंकू आदि उपस्थित थे.
खाद्य सुरक्षा से 62 % लोगों को हुआ फायदा : सालगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें