35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी

चाईबासा के पिल्लई हाल में इप्टा की ओर से किया गया कार्यक्रम चाईबासा : साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर रविवार को चाईबासा पिल्लई हॉल में इप्टा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का मंचन किया. संत विवेका विद्यालय के छात्रों ने […]

चाईबासा के पिल्लई हाल में इप्टा की ओर से किया गया कार्यक्रम

चाईबासा : साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर रविवार को चाईबासा पिल्लई हॉल में इप्टा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का मंचन किया. संत विवेका विद्यालय के छात्रों ने ईदगाह का नाट्य मंचन कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ जेजेबी तिर्की ने दीप प्रज्जवलित और मुंशी प्रेमचंद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया.
उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद महान साहित्कार थे. उनकी रचनाओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. समाज में व्याप्त सच्ची घटनाओं को उन्होंने अपने साहित्य में जगह दी है. इस अवसर पर कफन, बूढ़ी काकी, कोर्ट मार्शल व अन्य शिक्षाप्रद, देशप्रेम, नशा निषेध व शिक्षा के प्रति जागरुकता जैसे विषयों पर बच्चों ने नाटक मंचन किया. प्रथम चरण में नाट्य मंचन के बाद संध्या में इप्टा की ओर से मृतक भोज नाटक किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को विधायक दीपक बिरुवा ने पुरस्कृत किया.
100 यूनिट रक्त संग्रह. मुंशी प्रेमचंद जयंती पर सृष्टि की चाईबासा शाखा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से आधिक रक्त संग्रह किया गया. इसका उद्घाटन नगरपर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने मुंशी प्रेमचंद व भारत माता की तसवीर पर फूलमाला चढ़ाकर किया. उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने अपनी कहानियों से लोगों को संदेश दिया है. सृष्टि के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है. हम बचपन से ही उनकी कहानियां पढ़ते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें